*संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ जनजाति सुरक्षा मंच के महिलाओं…- भारत संपर्क

0
*संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ जनजाति सुरक्षा मंच के महिलाओं…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचारों और हिंसा को लेकर जिले की जनजाति सुरक्षा महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को जनजाति सुरक्षा मंच की महिलाओं के बैनर तले बड़ी संख्या में संगठन की महिला सदस्य नारेबाजी करते हुए जशपुर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचीं। उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप। ज्ञापन के माध्यम से टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके अन्य सहयोगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि संदेशखाली पश्चिम बंगाल में हो रहे इन कृत्यों के लिए दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में केस चलाया जाएं। सभी पीड़ित महिलाओं, बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता दी जाए।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में आदिवासी महिलाओं के कथित रेप और उत्पीड़न के मामले पर हंगामा बरपा हुआ है। ज्ञापन देने पहुंची ललिता पैकरा ने बताया कि बंगाल में टीएमसी नेताओं द्वारा किसानों-गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया गया है और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है। इसके लिए टीएमसी नेता शाहजहां समेत सभी आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी होनी चाहिए। ज्ञापन देने के लिए सुश्री फूलकुमारी बाई, दुर्गा देवी, सुश्री उर्मिला भगत, कुमारी साधना भगत, श्री मती निर्मला भगत, नूतन भगत, लोहमनी, जीवंती, रेखा कश्यप, संध्या एक्का, सुनीता भगत, कमला भगत, ममता भगत, उर्मिला बाई, प्रतिमा मिंज शामिल थी।

IMG 20240228 WA0258 IMG 20240229 075832 IMG 20240229 075920 IMG 20240229 074521

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क