बिहार के थाने में ‘डर्टी कांड’, यूट्यूबर संग रंगरेलियां मना रही थी महिला…

0
बिहार के थाने में ‘डर्टी कांड’, यूट्यूबर संग रंगरेलियां मना रही थी महिला…

बिहार के सारण जिले में एक महिला सिपाही को एक यूट्यूबर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. यू्ट्यूबर महिला सिपाही के साथ सरकारी आवास में था. अब इस घटना के बाद जिले के एसपी ने कडे़ कदम उठाते हुए महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं यूट्यूबर को भी पुलिस ने अरेस्ट कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, राज्य के सारण जिले के दिघवारा थाना परिसर में एक महिला सिपाही को अपने सरकारी क्वार्टर में एक यूट्यूबर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. यह घटना गत 29 जनवरी के तड़के सुबह की बताई जा रही है. महिला बैरक से आसपास के लोगों को शोर सुनाई दिया. जिसके बाद सबने यही समझा कि इस बैरक में कोई चोर घुस आया है. इसके बाद थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एहतियात के तौर पर बैरक की तलाशी लेनी शुरू की.

कमरे में अर्धनग्न अवस्था में था युवक

महिला सिपाही नूतन कुमारी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया. जब दरवाजा खुलवाया गया तो कमरे में एक युवक अर्धनग्न अवस्था में मौजूद था. युवक से पूछे जाने पर उसने अपना नाम अश्वनी कुमार बताया. युवक दिघवारा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. महिला सिपाही को पुलिस अपने साथ ले गई. वहीं आरोपी यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और उससे पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

महिला सिपाही निलंबित

वहीं इसकी जानकारी तुरंत सारण के एसपी को दी गई है. एसपी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है. साथ ही एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र रहेगा. वहीं महिला सिपाही के कमरे से पकडे़ गए यूट्यूबर अश्वनी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…