JNU कार्यकारी परिषद की सभी 3 आरक्षित सीट पर महिलाओं की जीत, 14 सदस्यीय कमेटी में…

0
JNU कार्यकारी परिषद की सभी 3 आरक्षित सीट पर महिलाओं की जीत, 14 सदस्यीय कमेटी में…
JNU कार्यकारी परिषद की सभी 3 आरक्षित सीट पर महिलाओं की जीत, 14 सदस्यीय कमेटी में शामिल

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (फाइल फोटो).Image Credit source: PTI

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के शिक्षक निकाय ने गुरुवार को कहा कि पहली बार कार्यकारी परिषद (ईसी) में शिक्षकों के लिए आरक्षित तीन सीटों पर महिलाओं को जीत मिली है. जेएनयू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने कहा कि इससे पहले इन सीटों पर एक या अधिकतम दो महिला प्रतिनिधि रही हैं.

जेएनयूटीए के एक सदस्य ने कहा, पहली बार तीनों सीट पर महिलाओं की जीत हुई है. इससे पहले आमतौर पर एक या दो सीट पर महिलाओं की जीत होती रही है. नव निर्वाचित सदस्यों में विधि एवं शासन अध्ययन केंद्र से प्रोफेसर चिराश्री दास गुप्ता, स्कूल ऑफ आर्ट एंड एस्थेटिक्स की एसोसिएट प्रोफेसर वीना हरिहरन, और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में अंतरराष्ट्रीय राजनीति, संगठन एवं निरस्त्रीकरण केंद्र की सहायक प्रोफेसर संताना खनिकर शामिल हैं.

कमेटी में 14 मेंबर शामिल

जेएनयूटीए के अनुसार, कार्यकारी परिषद में शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए नौ दिसंबर को हुए चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था और 634 संकाय सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जेएनयू की कार्यकारी परिषद, विश्वविद्यालय के निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई है. इसमें अध्यक्ष के रूप में कुलपति और सचिव के तौर पर रजिस्ट्रार समेत 14 सदस्य होते हैं.

तीन सीटें शिक्षकों के लिए रिजर्व

जबकि चार डीन स्थायी पदों पर रहते हैं,. अन्य सदस्यों का चयन रोटेशन द्वारा किया जाता है. तीन सीटें शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं, जिनमें एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और एक सहायक प्रोफेसर के लिए प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुनी जाती हैं.

महिलाएं जिम्मेदारी लेने को तैयार

इसके साथ ही महिलाों का चुनाव जाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पता चलता है कि जेएनयू के शिक्षक महिलाओं को अधिक जिम्मेदारी देने के लिए तैयार हैं. यह एक सकारात्मक बदलाव है और इससे उम्मीद है कि भविष्य में और भी अधिक महिलाएं महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क