Women’s Day 2024: महिलाओं के लिए धन की चाबी है ये स्कीम, कर…- भारत संपर्क

0
Women’s Day 2024: महिलाओं के लिए धन की चाबी है ये स्कीम, कर…- भारत संपर्क
Women's Day 2024: महिलाओं के लिए धन की चाबी है ये स्कीम, कर दिया निवेश तो बरसने लगेगा पैसा

महिलाओं के लिए बेस्ट स्कीम

आज तारीख है 8 मार्च और साल है 2024. इस दिन का अपना खास महत्व है. इतिहास के पन्नों पर इसे पढ़ेंगे तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में पता चलेगा. हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. कहते हैं कि दिन का इतिहास साल 1908 से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20वीं सदी में अमेरिका और यूरोप में श्रमिकों के आंदोलन के बीच इंटरनेशनल वुमन्स डे का जन्म हुआ.

दिन को पूरी मान्यता मिलने में कई साल लगें. आंदोलन में महिलाओं ने मांग रखी थी कि उनके काम करने के घंटों की एक लिमिट होनी चाहिए. रूस में महिलाओं ने पहले वर्ल्ड वॉर का विरोध करते हुए महिला दिवस मनाया था. ये दिन बताता है कि किस तरह महिलाओं ने मर्द और औरतों के अधिकारों के बीच मौजूद भेद को के खिलाफ आवाज उठाई.

अब महिलाएं अधिक मजबूत

इस दिवस को सेलिब्रेट करते हुए आज 116 साल हो गए हैं. अब महिलाएं पहले से काफी अधिक सशक्त हो गई हैं. वह बिजनेस कर रही हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियों को लीड कर रही हैं, निवेश की बारीकियों के बारे में समझकर बात भी कर रही हैं. इसीलिए आज हम आपको महिलाओं से जुड़ी ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो निवेश के पैमाने पर बेस्ट हैं. उसमें रिटर्न के साथ सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है.

ये भी पढ़ें

महिला सम्मान सेविंग स्कीम

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम, जैसा कि नाम से ही क्लियर है. ये महिलाओं के लिए लाई गई एक विशेष सेविंग स्कीम है. इस स्कीम से जुड़ा खाता पोस्ट बैंक यानी डाक घर या किसी अधिकृत बैंक में खोला जा सकता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश करना होगा. वहीं इसके बाद 100 रुपए के मल्टीपल में इस खाते में निवेश किया जा सकता है. वहीं इसके लिए अधिकतम निवेश की लिमिट 2 लाख रुपए है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के लिए सरकार ने ब्याज का भी ऐलान कर दिया है. इसके तहत हर साल 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इस ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होगी और रकम को खाते में डाल दिया जाएगा.

LIC की धांसू स्कीम

एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी महिलाओं के लिए एक बेस्ट स्कीम मानी जाती है. यह एक नॉन-लिंक्ड पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. इसके तहत इंवेस्ट करने वाले को मैच्योरिटी पर एक फिक्स्ड अमाउंट मिलता है. अगर पॉलिसी पूरी होने से पहले निवेशक की मौत हो जाती है, तो परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाती है. इस पॉलिसी के तहत बेसिक सम एश्योर्ड के रूप में कम से कम 75,000 रुपए मिलते हैं. बता दें कि सम एश्योर्ड की अधिकतम राशि 3 लाख रुपए है. इसमें आपको मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेमेंट का ऑप्शन मिलता है. यह भी जरूरी है कि योजना में मैच्योरिटी के लिए पॉलिसीहोल्डर की अधिकतम आयु 70 वर्ष से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.

रेगुलर इनकम का जुगाड़

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय स्कीम (MIS) भी महिलाओं के लिए एक बेस्ट स्कीम साबित हो सकती है. इस स्कीम में एक बार फिक्सड राशि निवेश करके हर महीने ब्याज के रूप में रेगुलर इनकम का जुगाड़ सेट किया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. इस स्कीम में मैक्सिमम निवेश लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपए कर दी गई है.

यहां 15 लाख रुपए के निवेश पर लगभग 9,000 रुपए (8,875 रुपए) की मासिक आय प्राप्त की जा सकती है. यह इनकम सभी ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स के बीच बराबरी में बांटी जाएगी. ब्याज का भुगतान अकाउंट खोलने के महीने की तारीख से एक महीने के बाद होगा. सिंगल अकाउंट के लिए 9 लाख रुपए के निवेश पर मासिक ब्याज इनकम करीब 5,325 रुपए होगी, जबकि ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए के निवेश पर 8,875 रुपए की मासिक ब्याज इनकम हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क