चलती ट्रेन से महिलाओं के जेवरात भरे बैग पार करने वाले अखबार…- भारत संपर्क

0
चलती ट्रेन से महिलाओं के जेवरात भरे बैग पार करने वाले अखबार…- भारत संपर्क




चलती ट्रेन से महिलाओं के जेवरात भरे बैग पार करने वाले अखबार गिरोह के तीन शातिर सदस्य पकड़े गए –























ट्रेनों में अखबार गैंग सक्रिय है जो अखबार पढ़ने का अभिनय करते हुए आड़ बनाकर पलक झपकते लोगों के जेवरात गायब कर देते हैं। ऐसे ही गिरोह के तीन सदस्यों को रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने गिरफ्तार किया है।
6 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़- बिलासपुर लोकल गाड़ी में एक महिला यात्री का लेडिस पर्स का चेन खोलकर उसमें मौजूद गले का हार, कान की बाली, पायजेब आदि जेवर पेपर गैंग ने पार कर दिया था। पूछताछ में पीड़ित महिला द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के हावड़ा छोर पर बिलासपुर टिटलागढ़ लोकल प्लेटफार्म के छूटने के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा। मुंगेर बिहार निवासी अमर कुमार मंडल, विशाल पासवान और सुल्तानगंज भागलपुर निवासी सदानंद मंडल ने बताया कि वे तीनों दोस्त है और अमर मंडल के कहने पर सदानंद और विशाल उसके साथ ट्रेनों में घूम-घूम कर यात्रियों का सामान चोरी करते हैं। उन्होंने भी कहा कि टिटलागढ़ लोकल में नैला स्टेशन के पास एक महिला के बैग से सोने के जेवरात चोरी की है। इसमें सोने का हार , इयररिंग पायजेब आदि थे। इन लोगों के पास छुपा कर रखे हुए बैग को पुलिस ने बरामद किया है। इन लोगों ने यह भी बताया कि चोरी के समान को यह लोग मुंगेर बिहार ले जाकर लोकल ठठेरों को बेच देते थे। साल 2012 से लेकर अब तक इन लोगों ने न जाने कितने बार इस तरह से यात्रियों के सामान चोरी किये है । यह लोग मिर्जापुर, डाल्टनगंज ,जबलपुर बरियारपुर, गढड़वाड़ा आदि जगह भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल बिलासपुर जीआरपी ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। जप्त संपत्ति की कीमत करीब 81, 170 रुपए है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग खासकर महिला यात्री और अगर उनके साथ छोटे बच्चे हो तो उन्हें निशाना बनाते हैं। इस दौरान महिला यात्री से गैंग का एक सदस्य बात करता है और दूसरा आरोपी अखबार खोलकर बैग को आड़ कर लेता है। तीसरा आरोपी बैग के पास बैठकर अखबार की आड़ लेकर ट्रॉली बैग या हैंडबैग को स्कूल ड्राइवर से खोलकर यात्री के सामान की चोरी कर लेता है और खुद के पिट्ठू बैग में रखकर यह लोग निकल लेते हैं । इन लोगों द्वारा होशियारी करते हुए खोले गए बैग के चेन को वापस फेबिक्विक लगाकर चिपका दिया जाता है या फिर वैसलीन लगाते हुए चैन को बंद करके आरोपी आराम से उतर जाते हैं। तीनों की गिरफ्तारी को बिलासपुर जीआरपी की बड़ी सफलता बताई जा रही है।


Post Views: 2


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क