UP में महिलाओं की नौकरियों में भागीदारी 50% होगी, CM योगी ने किया ऐलान, जानें…

0
UP में महिलाओं की नौकरियों में भागीदारी 50% होगी, CM योगी ने किया ऐलान, जानें…
UP में महिलाओं की नौकरियों में भागीदारी 50% होगी, CM योगी ने किया ऐलान, जानें क्या है प्लान?

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
Image Credit source: UP government Official YT

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी नौकरियों में 50 फीसदी तक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में मंच से ये घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की.

आइए जानते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी करने का ऐलान किया है, उसके मायने क्या हैं. साथ ही जानेंगे कि उन्होंने क्या कहा?

14 से 35 % हुई महिलाओं की भागीदारी, अब 50 फीसदी करने का प्लान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यूपी सरकार ने पिछले 8 साल में कामकाजी महिलाओं के कार्य यानी प्रोत्साहन को बढ़ाने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए काम किया है. इसी वजह से आज महिलाओं की भागीदारी 14 से 35 फीसदी हो गई है और महिलाएं बैंकिंग से लेकर पुलिस सेक्टर में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी तक की जाएगी. इसको लेकर राज्य सरकार काम कर रही है.

सरकारी नौकरियाें में महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण

उत्तर प्रदेश के अंदर मौजूदा वक्त में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण दिए जाने का प्रावधान है. इसका जिक्र भी योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है. बीते दिनों यूपी में 60 हजार से अधिक पुलिस बल की भर्ती हुई थी, इसमें 12 हजार से अधिक महिलाओं का चयन हुआ है.

50 फीसदी भागीदारी के मायने क्या हैं?

यूपी में सरकारी नौकरियों के अंदर महिलाओं के लिए 20 फीसदी पद आरक्षित हैं तो ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी करने का ऐलान क्यों किया है? इसके मायने क्या हैं? इसको लेकर समझें तो योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आरक्षण की जगह भागीदारी शब्द का प्रयोग किया है वहीं उन्होंने सरकारी नौकरियों की जगह सिर्फ नौकरी शब्द का इस्तेमाल किया है. माना जा रहा है कि इसको लेकर योगी सरकार कुछ प्लान कर रही है, जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

स्टार्टअप के लिए ब्याज मुक्त 5 लाख रुपये

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने सीएम युवा उद्यमी स्कीम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस योजना के तहत स्टार्टअप और उद्यम के लिए ट्रेनिंग प्रदान करवा रही है. इसके बाद पहले चरण में गारंटी युक्त और ब्याज मुक्त 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. इस पर 10 फीसदी का मार्जिन मनी भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 21 से 40 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-IPS Ajay Kumar Sahni: 52 एनकाउंटर किए, अब तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, जानें कौन हैं IPS अजय कुमार साहनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क| Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क| वाह यूपी पुलिस! महिलाओं का गला पकड़ा, लाठियों से पीटा; सड़क पर दिखाई बर्बरत… – भारत संपर्क| साली को जीजा से प्यार, पति को छोड़ रहने लगी साथ; बहन बोली- मुझे कोई दिक्कत…| IPL Trading Window: संजू सैमसन को लपकने के लिए कूदी KKR, राजस्थान को बताए 2… – भारत संपर्क