वर्क प्रेशर ने ली एक और जान! लखनऊ में महिला बैंक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थि… – भारत संपर्क

0
वर्क प्रेशर ने ली एक और जान! लखनऊ में महिला बैंक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थि… – भारत संपर्क

लखनऊ में महिला बैंक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
लखनऊ में HDFC बैंक की एक महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ऑफिस में बैठकर काम करते वक्त वह अचानक बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गईं. इसके बाद आनन-फानन में महिला कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यह महिला कर्मचारी वजीरगंज की रहने वाली है. सदफ फातिमा की उम्र 45 साल बताई गई है. ये गोमतीनगर के विभूतिखंड ब्रांच में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं. फातिमा मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे ऑफिस में काम कर रही थीं, तभी अचानक वो बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गईं.
वर्क प्रेशर के चलते हार्ट अटैक की संभावना
फातिमा के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यहां काम को लेकर काफी प्रेशर था. इसके चलते तनाव वो काफी तनाव में रहती थीं, जिससे काम के दौरान ये घटना हो गई. हालांकि मामले को लेकर किसी ने भी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. वहीं कोई भी कर्मचारी इस केस पर बात करने को तैयार नहीं है. वहां सभी का कहना है कि यहां का सारा काम मुंबई से मैनेज होता है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी मौत की वजह
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. केस को लेकर इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने कहा कि मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी. फिलहाल शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की बात सामने आई है. वहीं इस मामले को लेकर रिश्तेदारो ने अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि फातिमा कि किसी चीज की दवा चल रही थी. फिलहाल मामले में परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह का कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है.
मामले में मृतक फातिमा के बहनोई महजर ने बताया कि उनको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी. जिससे तीन दिन पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे केजीएमसी ले गए थें. वहां उपचार के बाद वो तीन दिन ऑफिस से छुट्टी करने के बाद मंगलवार को ऑफिस गई थीं.
वर्क प्रेशर के चलते कर्मचारी गवां रहे जान
26 वर्षीय एना सेबेस्टियन पेरायिल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थी. उसने मार्च में पुणे स्थित इवाई कंपनी ज्वाइन किया था और जुलाई में एना की मौत हो गई. उनको मौत को लेकर भी यही दावा किया जा रहा है कि वर्क प्रेशर के कारण ही उनकी मौत हुई थी. मामले को आगे बढ़ता देख केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को ईवाई कर्मचारी की मृत्यु मामले की जानकारी मांगी थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और यदि आवश्यक हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. हमें संस्थान की गलती को नहीं बख्शना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बाबाधाम परिसर में किया गया साफ-सफाई, स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से जिले के धार्मिक, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| PAK vs ENG: पाकिस्तान हारकर भी नहीं सुधरा, बिना खिलाए इस खिलाड़ी को हटाया, … – भारत संपर्क| मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ‘स्टेट सपोर्ट मिशन और आकांक्षी सम्पूर्णता अभियान की राज्य में प्रगति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री श्री साय से बगिया में मिलने वालों का लगा रहा तांता, लोग अपनी…- भारत संपर्क| वर्क प्रेशर ने ली एक और जान! लखनऊ में महिला बैंक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थि… – भारत संपर्क