YouTube Music के नए फीचर से काम होगा आसान, खुद सामने लाएगा आपका फेवरेट सॉन्ग – भारत संपर्क

0
YouTube Music के नए फीचर से काम होगा आसान, खुद सामने लाएगा आपका फेवरेट सॉन्ग – भारत संपर्क
YouTube Music के नए फीचर से काम होगा आसान, खुद सामने लाएगा आपका फेवरेट सॉन्ग

यूट्यूब म्यूजिक.

YouTube Music New Feature: यूट्यूब म्यूजिक पर फेवरेट सॉन्ग ढूंढने में अब आपको परेशानी नहीं होगी. गूगल ने यूट्यूब म्यूजिक के लिए स्पीड डायल नाम से एक नया फीचर जारी किया है. यह फीचर उन लोगों की मदद करेगा जो अपने पसंदीदा और अक्सर बजाए जाने वाले गानों तक तुरंत पहुंचना चाहते हैं. यह अपडेट पिछले लिसेन अगेन मेनू को बेहतर बनाता है. 2023 में यूट्यूब म्यूजिक के लिए इस फीचर का ऐलान किया गया था, लेकिन गूगल ने इसे अब सभी लोगों के लिए रिलीज किया है.

एक जगह मिलेंगे फेवरेट सॉन्ग

स्पीड डायल फीचर यूट्यूब म्यूजिक ऐप के होम सेक्शन में मिलेगा. जिन गानों को आप अक्सर सुनते हैं यह फीचर उनमें से नौ गानों को दिखाएगा. स्वाइप करके नौ और गानों को आप देख सकेंगे. यूट्यूब म्यूजिक ऐप में गानों का सेलेक्शन गाने सुनने की हिस्ट्री और यूजर्स ने अगर कोई गाना पसंद किया है, उसके आधार पर होता है.

Speed Dial का फायदा

पहले के लिसेन अगेन फीचर में गानों को लिस्ट या कार्ड के तौर पर दिखाया जाता था. इसमें दूसरे गानों तक पहुंचने के लिए कई बार स्वाइप करने की जरूरत होती थी. स्पीड डायल ने इंटरफेस को काफी आसान बना दिया है. यह एक ही स्क्रीन पर ज्यादा गाने दिखाता ह, जिससे नेविगेशन में आसानी होती है.

ये भी पढ़ें

फिलहाल, स्पीड डायल फीचर एंड्रॉयड और iOS डिवाइस दोनों के लिए यूट्यूब म्यूजिक ऐप पर मौजूद है. हालांकि, गूगल ने यूट्यूब म्यूजिक के वेब वर्जन पर इसके रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

बेहतर हो रहा यूट्यूब म्यूजिक

स्पीड डायल फीचर के अलावा, यूट्यूब म्यूजिक ऐप में यूजर इंटरफेस में कुछ बदलाव किए गए हैं. तीन डॉट वाले मेनू ऑप्शन का आकार बदला गया है, ताकि आसानी बढ़ सके. खास तौर पर बड़ी स्क्रीन पर एक हाथ से ऐप को चलाना आसान हो सकता है. यूट्यूब म्यूजिक में लगातार आ रहे बेहतर फीचर्स इस ऐप को यूजर्स के म्यूजिक लव के लिए अच्छा ऑप्शन बनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क