MP: फैक्ट्री में 4 दिन तक नौकरी, डेढ़ साल से फरार था रेप का आरोपी; पुलिस ने… – भारत संपर्क

0
MP: फैक्ट्री में 4 दिन तक नौकरी, डेढ़ साल से फरार था रेप का आरोपी; पुलिस ने… – भारत संपर्क

पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के डभौरा थाने की पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा है. इसके बाद पुणे पहुंची रीवा पुलिस की टीम ने जाल बिछाया. टीम ने बकायदा फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए रिज्यूम दिया. इसके बाद चार दिन तक फैक्ट्री में नौकरी भी की. जैसे ही पुलिस को आरोपी की पहचान हुई, तो टीम ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार करके रीवा ले आई.
रीवा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सत्यम यादव पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में FIR करते हुए युवक की तलाश शुरु कर दी. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी सत्यम गांव छोड़कर फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस ने डेढ़ साल तक उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. बीते दिनों पुलिस को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी महाराष्ट्र के पुणे की एक फैक्ट्री में काम कर रहा है.
पुलिस ने भेष बदलकर फैक्ट्री में नौकरी की
इसके बाद तत्काल पुलिस अधिकारियों ने एक टीम गठित की. टीम रीवा से पुणे के लिए रवाना हुई, वहां पर पहुंचते ही पुलिस की टीम ने जाल बुना और फैक्ट्री में नौकरी के लिए आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस टीम को फैक्ट्री में नौकरी भी मिल गई. टीम ने 4 दिनों तक फैक्ट्री में नौकरी की इसी दौरान फरार आरोपी की पहचान हो गई. जिसके बाद भेष बदलकर पहुंची पुलिस ने बड़ी ही चालाकी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसे रीवा ले आई.
ये भी पढ़ें

आरोपी से की जा रही पूछताछ
पूरे मामले पर एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि युवक को डभौरा पुलिस की टीम ने पुणे की एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है. रीवा से महाराष्ट्र के पुणे गई पुलिस की टीम ने रिज्यूम देकर फैक्ट्री में 4 दिनों तक नौकरी की इसी दौरान दुष्कर्म के मामले में फरार युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क