बिजली व्यवस्था को सुधारने जी तोड़ मेहनत कर रहे कर्मी, भीषण…- भारत संपर्क
बिजली व्यवस्था को सुधारने जी तोड़ मेहनत कर रहे कर्मी, भीषण गर्मी भी नहीं डिगा पा रही हौसला
कोरबा। भीषण गर्मी के में जहां सब अपने घरों में पंखे, कूलर, एसी में रहकर तथा भरी दोपहरी घर से निकलना दूभर हो गया था। ऐसे में संविदा कर्मचारी के रूप में अल्प वेतन पाने वाले बिजली कर्मचारी बिना सुविधा के विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आग उगलते दिन के अलावा रात में भी काम कर मेहनत करते रहे। थोड़ा सा लाइट गुल होने पर लोगों के निरंतर फोन आना कि कब आएगी लाइट, कुछ काम नही करते हो, फ्री की तनख्वाह ले रहे हो और भी तमाम तरह की बाते सुनते हुए भी पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत दुरगामी बीहड़ वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 70 गांवों में बिना निराश ना हताश होते हुए बल्कि इन सबके बीच भरी दोपहरी तपते हुए खम्भे पर चढकऱ और पिघलती हुई बिजली के वायर जिसके बीच जलभुन कर शिद्द्त से काम कर रहे हैं। जो जनता के पीड़ा को समझते हुए कि जितनी जल्दी से जल्दी विद्युत अवरोध को ठीक कर सके ताकि जनसामान्य को उतनी जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिल सके। हालांकि प्री मानसून के बीच हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से हल्की राहत दी है। लेकिन आने वाले बरसात के दिनों में भी इन बिजली कर्मचारियों को आराम नही क्योंकि अंधड़ व बारिश में विद्युत आपूर्ति बहाल करने में ये जुटे रहेंगे। बरसाती दिनों में जहां तेज आंधी के बीच विद्युत तार पर पेड़ो की डंगाल टूटकर गिरना तो तार आपस मे टकराकर लाइन फाल्ट होना, वहीं तेज बारिश से इंसुलेटर क्रेक होना आम बात रहती है।