इंडिया की तरक्की पर लगी दुनिया की मुहर, World Bank ने जताया…- भारत संपर्क

0
इंडिया की तरक्की पर लगी दुनिया की मुहर, World Bank ने जताया…- भारत संपर्क
इंडिया की तरक्की पर लगी दुनिया की मुहर, World Bank ने जताया 6.6% ग्रोथ का अनुमान

भारत की तरक्की पर लगी दुनिया की मुहर Image Credit source: TV9 Graphics

भारत लगातार तरक्की कर रहा है और एक के बाद एक दुनिया उसकी ग्रोथ स्टोरी पर अपनी मुहर भी लगा रही है. अब दुनिया के सबसे बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स में से एक वर्ल्ड बैंक ने भी भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. जानें और क्या बोला वर्ल्ड बैंक?

विश्व बैंक का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.6 प्रतिशत रह सकती है. ये विश्वबैंक के पिछले अनुमान से मामूली तौर पर ज्यादा है. जनवरी में विश्वबैंक ने अपना ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोसपेक्टस जारी किया था, तब 2024-25 में भारत की ग्रोथ का अनुमान 6.4 प्रतिशत बताया था. हालांकि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विश्वबैंक ने भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

भारत की ग्रोथ की ये है वजह

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट ‘साउथ एशिया डेवलपमेंट अपडेट’ लॉन्च की. इसी में उसने भारत की भविष्य की इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर ये अनुमान जताया है. इसमें विश्वबैंक ने भारत की अच्छी ग्रोथ की वजह भी बताई है.

वर्ल्ड बैंक का कहना है कि पिछले एक दशक में सार्वजनिक क्षेत्र ने इकोनॉमी में बहुत अच्छे से निवेश किया है. अब इसका यील्ड यानी रिटर्न मिलने का टाइम आ गया है. इसकी वजह से देश की इकोनॉमिक ग्रोथ जबरदस्त रहने वाली है.

दक्षिण एशिया में इतनी रहने वाली है ग्रोथ

वर्ल्ड बैंक ने इसी बीच पूरे दक्षिण एशिया की ग्रोथ भी अच्छी रहने का अनुमान जताया है. उसका मानना है कि इस क्षेत्र में इकोनॉमिक ग्रोथ 2024 में 6 प्रतिशत रह सकती है. इसकी एक वजह इंडिया में तेजी से तरक्की होना, वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका की इकोनॉमी में सुधार होना.

हालांकि इसी के साथ वर्ल्ड बैंक ने एक चेतावनी भी दी है कि इस तरक्की के साथ कुछ चुनौतियों का सामना भी करना होगा. इसमें सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को दूर करना और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क