वाह रे एल्विश भाई! खुद तो डूबे ही लोगों को भी कराया बड़ा…- भारत संपर्क

0
वाह रे एल्विश भाई! खुद तो डूबे ही लोगों को भी कराया बड़ा…- भारत संपर्क
वाह रे एल्विश भाई! खुद तो डूबे ही लोगों को भी कराया बड़ा नुकसान, 135 का शेयर 7.5 रुपए पर आया

एल्विश यादव

शेयर बाजार में कब क्या होगा? अगर ये अंदाजा लगाने में हर कोई सफल हो गया तो हर इंसान राकेश झुनझुनवाला या राधाकृष्ण दमानी ही बनेगा. जबकि असलियत में शेयर मार्केट को समझना थोड़ी टेढ़ी खीर है. ऐसा ही कुछ बिगबॉस ओटीटी के विनर रहे सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव के साथ हुआ है. उन्होंने जिस कंपनी के शेयर में इंवेस्ट करने को लेकर 15 महीने पहले ट्वीट किया था, अब उसमें 95 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

जी हां, एल्विश यादव ने करीब 15 महीने पहले जिस कंपनी के शेयर को 128 से 135 रुपए के बीच खरीदा था. अब वह अपनी 95 प्रतिशत वैल्यू खो चुका है. मौजूदा समय में इस शेयर कीमत महज 7 से 7.5 रुपए के बीच ही रह गई है.

एल्विश के सुझाव के बाद गिरता गया शेयर प्राइस

यहां बात हो रही है White Organic Retail के शेयर की, 19 दिसंबर 2022 को अपने एक ट्वीट में एल्विश यादव ने दावा किया था कि उन्होंने इस कंपनी के शेयर को 128 से 135 रुपए की कीमत में खरीदा है. शॉर्ट टर्म में इसमें अच्छे रिटर्न के आसार हैं. लेकिन एल्विश यादव का ये सुझाव कंपनी के शेयर प्राइस को चढ़ाने में ज्यादा काम नहीं आया.

ये भी पढ़ें

एल्विश यादव के ट्वीट के बाद इस शेयर में कुछ वक्त के लिए मामूली तेजी देखी गई और इसने 156 रुपए के हाई प्राइस को छुआ भी. लेकिन जनवरी 2023 में इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और ये अब 7.30 रुपए पर आ चुका है.

रोचक बात ये है कि जब आप इस कंपनी के शेयर प्राइस के चार्ट को देखेंगे, तो एल्विश यादव के रिकमेंड करने से पहले 18 फरवरी 2022 को ये 314 रुपए के भाव तक जा चुका है.

1 लाख के रह गए 5400

अगर आपने एल्विश यादव की सलाह पर 135 रुपए के भाव पर ही इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो महज 15 महीने में आपका निवेश घटकर 5,407 रुपए रह जाता. इसलिए सलाह दी जाती है कि शेयर बाजार में निवेश करने से पहले हमेशा किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.

हाल में मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने ऐसे कई फाइनेंस इंफ्लूएंसर पर चाबुक चलाया था, जो पेनी स्टॉक कंपनियों से पैसे लेकर उनके नाम पर रील्स और कंटेंट बनाकर रिकमेंड कर रहे थे. इस तरह रील वायरल होने पर कंपनी के शेयर चढ़ते थे और कंपनी के मेजर इंवेस्टर्स एवं फिनफ्लूएंसर उससे अपना पैसा बनाकर बाहर निकल जा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क