वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा

0
वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा
वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा

चीनी सरकार ने सैलानियों को बनाया बेवकूफ Image Credit source: pixabay

चीन अक्सर अपना फायदा देखते हुए ही काम करता है ना सिर्फ यहां के लोग बल्कि सरकार भी एक मौका ऐसा नहीं छोड़ती. कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि चीन नकली वॉटरफॉल बनाकर सैलानियों को अपने यहां आकर्षित कर रहा है. अब इसी तरह का एक किस्सा इन दिनों भी सामने आया है. जहां चीन सैलानियों को अपनी ओर खींचने के लिए नकली बर्फ बना दिया. जिसकी पोल जब खुली तो सारी दुनिया हैरान रह गई क्योंकि इसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की थी.

सिचुआन में चेंग्दू शहर से सामने आया है. यहां के लोगों के साथ मिलकर सरकार ने चंद्र नववर्ष के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक विंटर वंडरलैंड बनाने की कोशिश की. यहां एक ऐसा बनाया गया जो जहां के घरों की छतों, लॉन और आसपास के पेड़-पौधों पर झाड़ियों पर नकली बर्फ की परत चढ़ाकर लोगों को आकर्षित करने का काम किया गया. जिनके फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और जिसके बाद वहां काफी संख्या में सैलानी पहुंचे!

क्यों किया ऐसा?

इन चीजों को देखकर टूरिस्ट जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि यहां केवल बर्फ केवल रूई, झागदार पानी, सफेद रेत और सफेद सूती के चादर से बनाए गए हैं. एक तरह का स्कैम है, जिसमें सैलानियों को फंसाया गया है. इसका जगह का वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुआ तो यहां की प्रसाशन ने लोगों से माफी मांगी और बयान दिया गया कि यहां आने वाले लोगों के पैसों को रिफंड कर दिया जाएगा. स्नो विलेज के एक कर्मचारी ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि हमारे यहां आमतौर पर सर्दियों में बर्फ गिरती है.

यहां देखिए वीडियो

फिलहाल चेंग्दू स्नो विलेज ने अपने सोशल मीडिया पेजों से इसकी सभी तस्वीरें हटा दी हैं तथा यह स्थल भी बंद कर दिया गया है. इस घटना को लेकर यहां के कर्मचारी ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से बात करते हुए कहा कि हमारे यहां आमतौर पर सर्दियों में बर्फ गिरती है और सैलानियों को अपनी ओर खींचने के लिए हम लोगों ने बर्फ गिरने का इंतजार किए बिना पहले से ही फोटोशूट करके उन्हें बुलाने का प्रयास किया लेकिन इस साल मौसम ने साथ नहीं दिया और बर्फ नहीं गिरी और हमारी पोल खुल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिखर धवन फिर इस खूबसूरत लड़की के साथ आए नजर, क्या कर रहे हैं डेट? – भारत संपर्क| *भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची: नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष का…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क| REET 2025: कब है राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते…