वाह री किस्मत! 26 सालों तक जो रहा अनाथ, एक झटके में बदली तकदीर और निकला करोड़पति

0
वाह री किस्मत! 26 सालों तक जो रहा अनाथ, एक झटके में बदली तकदीर और निकला करोड़पति
वाह री किस्मत! 26 सालों तक जो रहा अनाथ, एक झटके में बदली तकदीर और निकला करोड़पति

अनाथ बना करोड़पति Image Credit source: Social Media

किस्मत जिंदगी में कब कौन सा मोड़ लेकर आ जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. आपने कई ऐसी कहानियां सुनी होगी कि जिसमें लोग गुरबत की ज़िंदगी जी रहे होते हैं और अचानक से उन्हें पता चलता है कि वो कोई राजकुमार है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों चीन से सामने आया है. जहां एक अनाथ लड़के को 26 साल बाद ये बात पता चली कि वो एक करोड़पति बाप का बेटा है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शी क्विंशुआई नाम के एक 26 साल के लड़के साथ एक अजीब ही तरह की कहानी घटी और वो एकदम से करोड़पति बन गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़के को उस समय किडनैप कर लिया गया जब वो सिर्फ तीन महीने का था. जिसके शी के माता-पिता ने उसे ढूंढने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन वो उन्हें नहीं मिला नहीं और फिर एक दिन ऐसा हुआ कि उन्हें एक दिन वो मिल गया.

मां बाप से मिलने क्या किया शी ने?

26 साल के शी को जब इस बात की खबर लगी कि वो किसी आम घर से नहीं बल्कि एक करोड़पति खानदान से है, तो उसे काफी आश्चर्य हुआ. इस महीने की पहली तारीख को जब वो अपने परिवार से मिला तो काफी ज्यादा हैरान था क्योंकि वो अचानक अनाथ से करोड़ों की दौलत का वारिस बन गया था. माता-पिता ने बेटे के मिलने की खुशी में पार्टी दी. जिसमें लगभग शहर हर बड़ी हस्ती आई.

अपने बेटे से मिलने की खुशी में उन्होंने अपने बेटे को कई फ्लैट्स की चाभी और गाड़ी गिफ्ट करनी चाही लेकिन शी ने इन सब चीजों के लिए मना कर दिया और अपने पिता से कहा कि उसे सिर्फ एक फ्लैट चाहिए जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ आने वाले समय में रह सके.

ऐसा करने के पीछे उसने कहा कि मैं नहीं चाहता कि इतना पैसा और दौलत देखकर उसका दिमाग खराब हो जाए. यही कारण है कि मैं अपने परिवार से सिर्फ उतना ही चाहता हूं जितनी मेरी जरूरत है. शी की इस कहानी के वायरल होने के बाद कई लोगों ने जहां उस पर सहानुभूति दिखाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क