WPL 2024: दीप्ति की मेहनत बेकार, यूपी को मिली हार, फिर भी प्लेऑफ का सपना बर… – भारत संपर्क

0
WPL 2024: दीप्ति की मेहनत बेकार, यूपी को मिली हार, फिर भी प्लेऑफ का सपना बर… – भारत संपर्क

दीप्ति शर्मा नहीं दिला सकीं टीम को जीत. (PTI Photo)
दीप्ति शर्मा की नाबाद 88 रनों की पारी के बाद भी यूपी वॉरियर्स विमंस प्रीमियर लीग में सोमवार को जीत हासिल नहीं कर सकी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने उसे आठ रनों से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 152 रन बनाए. लेकिन यूपी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 144 रन ही बना सकी. ये यूपी की टीम का इस सीजन का आखिरी लीग मैच था. यूपी हालांकि अभी प्लेऑफ में जाने की रेस में बनी हुई है. लेकिन इसके लिए उसे किस्मत के सहारे रहने होगा. गुजरात को अभी एक और मैच दिल्ली के खिलाफ खेलना है और उसका भी प्लेऑफ में जाना किस्मत के भरोसे है.
यूपी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो फिर उसे दुआ करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़े अंतर से हार जाए. तभी ये टीम प्लेऑफ की रेस में वापस आ सकती है. यूपी के आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ छह अंक हैं. वहीं आरसीबी के सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक हैं. बेहतर रन रेट के कारण आरसीबी तीसरे नंबर पर है और यूपी चौथे पर. गुजरात पांचवें नंबर पर है. दिल्ली और मुंबई पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलेगी. इस मैच को जीते वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.
मूनी ने बरसाए रन
गुजरात अभी भी प्लेऑफ की रेस हैं पूरी तरह से बाहर नहीं है. उसके सात मैचों में चार अंक हैं. ये उसकी दूसरी जीत है. गुजरात की कोशिश होगी कि 13 मार्च को दिल्ली के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करे और प्लेऑफ में जाने का दावा ठोके. टीम जानती थी कि अगर उसे किसी भी तरह प्लेऑफ में रहना है तो फिर अपने आखिरी दो मैच जीतने होंगे. इसी इरादे से वो यूपी के खिलाफ उतरी. टीम की कप्तान बेथ मूनी ने शानदार पारी खेली और नाबाद 74 रन बनाए. वहीं लॉरा वोलवार्ड्ट ने 43 रनों की पारी खेली. इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. लेकिन जैसे ही ये साझेदारी टूटी बाकी की बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं सकीं और लगातार विकेट खोती रहीं. इन दोनों के अलावा एश्ले गार्डनर और कैथी ब्रायस ने दहाई का आंकड़ा छुआ. एश्ले ने 15 और कैथी ने 11 रन बनाए. यूपी के लिए सोफी एकलस्टन ने तीन, दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए.
दीप्ति का संघर्ष बेकार
यूपी की टीम को जीत के लिए 153 रन चाहिए थे. लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एलिसा हिली आउट हो गईं जो चार रन ही बना सकीं. किरन नवगिरे और चमारी अट्टापट्टू तो खाता तक नहीं खोल पाईं. यूपी का स्कोर चार रनों पर तीन विकेट हो गया था. इसके बाद दीप्ति ने पैर जमाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से ग्रैस हैरिस साथ छोड़ गईं. उन्होंने सिर्फ एक रन ही बनाया. श्वेत सेहरावत कुछ देर विकेट पर रुकीं लेकिन आठ रन ही बना सकीं. इस बीच दीप्ति लगातार स्कोरबोर्ड चला रही थीं. पूनम खेमार ने जरूर दीप्ति का साथ दिया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की. लेकिन ये साझेदारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. दीप्ति ने 60 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. पूनम ने 36 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क