WPL 2024: सबसे पहले फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स, पहला मैच हारने के बाद जोरदार… – भारत संपर्क

0
WPL 2024: सबसे पहले फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स, पहला मैच हारने के बाद जोरदार… – भारत संपर्क

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने विनिंग बाउंड्री के साथ टीम को फाइनल में पहुंचाया.Image Credit source: PTI
सीजन के पहले ही मैच में आखिरी गेंद पर दिल तोड़ने वाली हार से उबरते हुए दिल्ली कैपिटल्स विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली ने WPL 2024 के अपने आखिरी लीग मैच गुजरात जायंट्स को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया और टेबल में पहला स्थान पक्का करते हुए फाइनल में जगह बनाई. पिछले साल टूर्नामेटं के पहले सीजन में भी दिल्ली ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन तब उसे मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था.
अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी मशक्कत के गुजरात को धूल चटा दी. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन अपनी पसंद के फैसले का फायदा भी बेथ मूनी की कप्तानी वाली टीम नहीं उठा सकी. मैरिजन काप (2/17) और शिखा पांडे (2/23) की धाकड़ तेज गेंदबाजी जोड़ी के सामने गुजरात की बल्लेबाज टिक नहीं सके.
दिल्ली की पेस के आगे गुजरात पस्त
गुजरात ने सिर्फ 16 रन तक 3 विकेट और 48 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे. इस सीजन से पहले नीलामी में सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से रही ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड एक बार फिर नाकाम रहीं और सिर्फ 21 रन बना सकी. लोअर-मिडिल ऑर्डर में भारती फूलमाली (42) और कैथरीन ब्रायस (28 नॉट आउट) ने 68 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को कुछ बेहतर स्थिति में पहुंचाया. फिर भी पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकीं.
शेफाली ने धोकर रख दिया
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान लैनिंग और शेफाली वर्मा ने फिर से ताबड़तोड़ शुरुआत की. हालांकि एक गलतफहमी के कारण लैनिंग (18) रन आउट हो गईं, जबकि एलिस कैप्सी खाता भी नहीं खोल सकीं. इसके बावजूद शेफाली ने जेमिमा रॉड्रिग्ज के साथ मिलकर गुजरात को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. शेफाली ने सिर्फ 28 गेंदों में विस्फोटक अर्धशतक जमाया. जीत से सिर्फ 2 रन पहले शेफाली 71 रन (37 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) बनाकर आउट हो गईं लेकिन 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर जेमिमा (38 नाबाद) ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया.
फाइनल में किससे टक्कर?
दिल्ली ने लीग स्टेज के 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की और कुल 12 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया. लीग के फॉर्मेट के हिसाब से 5 टीमों में से पहले स्थान पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिलती है. वहीं दूसरी और तीसरे नंबर की टीमों के बीच में एलिमिनेटर मैच खेला जाता है. इस बार दूसरे नंबर पर पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीसरे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. दोनों के बीच 15 मार्च को मैच होगा और विजेता का सामना 17 मार्च को फाइनल में दिल्ली से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…