WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम, UP वॉरियर्स टूर्नामेंट … – भारत संपर्क

मुंबई इंडियंस ने अपनी चौथी जीत के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ायाImage Credit source: PTI
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के करीब है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने अपने छठे मैच में एक शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूती दी है. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने हेली मैथ्यूज के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और एमेलिया कर्र के 5 विकेटों के दम पर यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया और फिर से दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं इस हार के साथ यूपी का सफर लगभग खत्म हो गया है.
जॉर्जिया वॉल का हमला, कर्र ने दिया झटका
बेंगलुरु के बाद लखनऊ में चल रहे WPL 2025 के मुकाबलों में गुरुवार 6 मार्च की शाम लीग की मजबूत टीम मुंबई और इस सीजन की फिसड्डी टीम यूपी की टक्कर हुई. हालांकि, इस मुकाबले में यूपी ने सबको चौंकाते हुए शानदार शुरुआत की. उसके लिए ग्रेस हैरिस (28) और जॉर्जिया वॉल की ओपनिंग जोड़ी ने सिर्फ 8 ओवर में 74 रन की विस्फोटक शुरुआत की. हैरिस तो हालांकि धीमी बल्लेबाजी करती रहीं लेकिन उनकी ऑस्ट्रेलियाई साथी जॉर्जिया वॉल ने विस्फोटक अर्धशतक जमाया.
21 साल की इस ओपनर ने पिछले मैच में ही अपना WPL डेब्यू किया था और खाता भी नहीं खोल पाई थी लेकिन इस बार वॉल ने सिर्फ 33 गेंदों में 55 रन कूट दिए. इतनी दमदार शुरुआत के बावजूद यूपी की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी क्योंकि एमेलिया कर्र (5/38) और हेली मैथ्यूज (2/25) की स्पिन जोड़ी ने विकेटों की झड़ी लगा दी. आखिर में सोफी एक्लेस्टन ने तेजी से 16 रन बनाकर टीम को किसी तरह 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन तक पहुंचाया.
मैथ्यूज-सिवर ब्रंट ने किया खेल खत्म
शुरुआत तो मुंबई ने भी तेज की लेकिन तीसरे ओवर में ही ओपनर कर्र आउट हो गईं. मगर इसका फर्क टीम पर नहीं पड़ा क्योंकि मैथ्यूज (68) और नैट सिवर-ब्रंट (37) की जोड़ी ने धुआंधार बैटिंग करते हुए इस मुकाबले का नतीजा तय कर दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 57 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक साझेदारी की, जिसने यूपी के हाथों से मैच छीन लिया.
इन दोनों के आउट होने के बाद युवा ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने इस सीजन के पिछले कुछ मैचों की तरह एक बार फिर टीम को जीत तक पहुंचाया. उन्होंने यस्तिका भाटिया के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाई. ये मुंबई की चौथी जीत है और उसके 8 पॉइंट्स हो गए हैं. मुंबई को अब प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ 2 पॉइंट्स की और जरूरत है, जबकि उसके 2 मुकाबले अभी भी बाकी हैं.
प्लेऑफ की रेस में कौन कहां?
लगातार दो फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स ही अकेली ऐसी टीम है, जिसने अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. वहीं गुजरात जायंट्स के 6 पॉइंट्स हैं और 2 ही मैच बचे हैं और फिलहाल वो तीसरे स्थान पर है. उधर मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे स्थान पर है और रेस से बाहर होने की कगार पर है. उसके 4 पॉइंट्स हैं लेकिन सिर्फ 2 मैच बचे हैं. वहीं 7 मैच में 5वीं हार के साथ यूपी वॉरियर्स के भी सिर्फ 4 पॉइंट्स हैं लेकिन वो फिलहाल आखिरी स्थान पर है और उसका सिर्फ एक ही मैच बचा है, जो बेंगलुरु के खिलाफ है.