रायगढ़ के रामलीला मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, शक्ति के प्रतीक श्री … – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ के रामलीला मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, शक्ति के प्रतीक श्री … – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 11 सितम्बर 2024/ रामलीला मैदान में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा बल एवं शक्ति के प्रतीक हनुमान एवं राजा चक्रधर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मैट की पूजा-अर्चना की गई। सीईओ  जितेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाया एवं उनसे संक्षिप्त परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। पहली प्रतियोगिता धमतरी के भावेश कुर्रे और रायगढ़ के अमन के बीच हुई जिसमें भावेश को जीत हासिल हुई। गौरतलब है कि दो दिनों तक चलने वाले इस अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महेश शर्मा, जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ महेश पटेल, कुश्ती संघ से दिनेश जायसवाल, श्याम सिंह सोनी, राजानंद यादव, रमन यादव, सुश्री भाविका पांडे, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी, सहित खिलाड़ी दर्शक, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मजदूरी का पैसा मांगने पर मजदूर की हत्या, राज मिस्त्री सहित 3 गिरफ्तार 
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने काफिला रुकवाया, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल पहुंचाया अस्पताल 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क