‘कुश्ती लड़ना मुश्किल नहीं है…’ साक्षी मलिक ने बताई पहलवानों की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क

0
‘कुश्ती लड़ना मुश्किल नहीं है…’ साक्षी मलिक ने बताई पहलवानों की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क

विनेश फोगाट ने मुश्किल मुकाबले तो जीते लेकिन सबसे मुश्किल लड़ाई हार गईं.Image Credit source: PTI
ओलंपिक के इतिहास में भारत को लंबे समय से पदकों के लिए जूझना पड़ा है. कई बार भारतीय एथलीट और फैंस के दिल टूटे हैं, जब मेडल के बेहद करीब आकर चूक गए क्योंकि आखिरी सेकेंड में स्पीड कम हो गई या आखिरी मिनट में गोल हो गया या फिर आखिरी शॉट निशाने से चूक गया और चौथे स्थान पर रहकर ही काम चलाना पड़ा. भारतीय ओलंपिक का पूरा इतिहास ऐसे कई मौकों से भरा पड़ा है और पेरिस ओलंपिक 2024 में तो 5 मेडल इस तरह हाथ से फिसल गए लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ जब मेडल पक्का था और फिर भी वो गंवा दिया क्योंकि एक नियम का उल्लंघन हो गया. स्टार रेसलर विनेश फोगाट इस बदकिस्मती का शिकार हो गई और वजह बना उनका वजन, जो किसी भी रेसलर के लिए कुश्ती लड़ने से भी ज्यादा मुश्किल काम है.
पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 12 घंटों के अंदर 140 करोड़ भारतीय फैंस का दिल टूट गया, सपना चकनाचूर हो गया. मंगलवार 6 अगस्त की रात करीब 11 बजे पूरा भारत जश्न मना रहा था क्योंकि विनेश ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बना ली थी. वो ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई थीं. बुधवार 7 अगस्त की रात वो गोल्ड मेडल मैच के लिए उतरती, जिसमें वो कम से कम सिल्वर मेडल लेकर लौटतीं. लेकिन बुधवार की सुबह करीब 11 बजे विनेश के डिस्क्वालिफाई होने की खबर ने पूरे देश का दिल तोड़ दिया.
कुश्ती लड़ना नहीं, वजन घटाना सबसे मुश्किल
विनेश इसलिए बाहर हुई क्योंकि वो 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही थीं लेकिन फाइनल वाले दिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था. इसने विनेश समेत पूरे देश का दिल तोड़ दिया और सवाल उठने लगे कि आखिर क्यों ऐसा हुआ? रियो ओलंपिक की मेडलिस्ट रेसलर साक्षी मलिक ने ऐसे ही लोगों को बताया है कि पहलवानों के लिए कुश्ती से ज्यादा मुश्किल काम वजन कम करना होता है. साक्षी ने एक शो के दौरान कहा कि पहलवानों के लिए कुश्ती करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता क्योंकि वो बचपन से ही इसकी ट्रेनिंग लेते रहे हैं और इसमें उन्हें मजा आता है.

“Weight cut karna sabse bada struggle hota hai” 😔
Hear from Sakshi Malik as she discusses Vinesh’s disqualification from the medal bout. 💔#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Paris2024 #Wrestling pic.twitter.com/j1JhpZ4HdZ
— JioCinema (@JioCinema) August 7, 2024

नहीं मिलेगा कोई मेडल
मलिक ने जोर देकर कहा कि वजन कम करना सबसे मुश्किल काम होता है क्योंकि इसका असर शरीर पर पड़ता है और ये कुश्ती लड़ने या ट्रेनिंग करने से भी ज्यादा कठिन होता है. विनेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर प्रोटेस्ट करने वाली साक्षी मलिक ने कहा कि वो स्टार रेसलर के बारे में सुनने के बाद से बेहद दुखी हैं और जानती हैं कि किस मुश्किल से गुजरी होंगी. जहां तक विनेश की बात है तो 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण वो न सिर्फ फाइनल से बाहर हो गईं, बल्कि वो पूरे मुकाबले से ही डिस्क्वालिफाई हो गईं और उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क