Pakistan में 1 या 2 नहीं, 3.40 लाख में बिकता है 70 हजार रुपये का Xiaomi 14! |… – भारत संपर्क

0
Pakistan में 1 या 2 नहीं, 3.40 लाख में बिकता है 70 हजार रुपये का Xiaomi 14! |… – भारत संपर्क

शाओमी दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है. मार्च में कंपनी ने Xiaomi 14 को लॉन्च किया था जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन है. भारत में इसकी कीमत 69,999 रुपये है. लेकिन पाकिस्तान में यही फोन खरीदना पड़ जाए तो इसकी कीमत पसीने छुड़ा सकती है. शाओमी 14 सीरीज के तहत इस फोन को लॉन्च किया गया था. भारत और पाकिस्तान की कीमतों के बीच जो फर्क है जो उससे पता चलता है कि पड़ोसी देश में महंगाई का क्या आलम है.

पाकिस्तान की इकोनॉमिक कंडीशन के बारे में हम आए दिन कुछ ना कुछ सुनते रहते हैं. महंगाई तो भारत में भी है लेकिन जब हम दोनों देशों के बीच स्मार्टफोन की कीमत का फर्क देखते हैं तो स्थिति साफ हो जाती है. जो फोन भारत में 70 हजार रुपये में बिकता है, वो पाकिस्तान में लाख का है. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में Xiaomi 14 का कितना दाम है.

पाकिस्तान में कितनी कीमत?

भारत में शाओमी 14 स्मार्टफोन 69,999 रुपये में मिलता है. पाकिस्तान में यह फोन एक या दो लाख नहीं बल्कि तीन लाख से भी ज्यादा में बिकता है. पड़ोसी देश में शाओमी 14 की कीमत 3.39 लाख पाकिस्तानी रुपये है. अगर इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो पाकिस्तान में इस हैंडसेट का दाम लगभग 1.02 लाख भारतीय रुपये है.

ये भी पढ़ें

Xiaomi 14 Price In India

भारत में Xiaomi 14 की कीमत. (Xiaomi)

पाकिस्तान में फोन खरीदना क्यों महंगा?

करेंसी बदलने के बाद भी आप देख सकते हैं कि दोनों देशों की कीमत के बीच बहुत भारी अंतर है. इंडिया की तुलना में पाकिस्तान में शाओमी 14 खरीदना 32,000 रुपये महंगा है. यहां बात केवल शाओमी 14 की नहीं है क्योंकि पाकिस्तान में लगभग हर फोन भारत से महंगा बिकता है. इसके पीछे कई कारण है.

Xiaomi 14 Price In Pakistan

पाकिस्तान में Xiaomi 14 की कीमत. (Xiaomi)

भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मार्केट में से एक है. वहीं पाकिस्तान की मार्केट का दायरा भारत के मुकाबले काफी छोटा है. भारत में कस्टमर बेस ज्यादा है, और यहां बड़ी संख्या में फोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी हैं. पाकिस्तान में फोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की संख्या सीमित है.

जब फोन देश में बनते हैं तो लागत कम होती है, और कस्टमर्स को सस्ते फोन का फायदा मिलता है. पाकिस्तान में आमतौर पर फोन को एक्सपोर्ट किया जाता है. इसलिए इंपोर्ट ड्यूटी समेत कई टैक्स फोन के प्राइस में जुड़ जाते हैं. दोनों देशों के बीच इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स के नियम भी कीमत में भारी फर्क पैदा करते हैं.

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी 14 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आता है. इसमें अल्ट्रा-नैरो बेजेल्स के साथ 6.36 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. 12GB/512GB स्टोरेज के साथ आने वाले फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट दी गई है. फोन में 50MP+50MP+50MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पावर बैकअप के लिए 4610mAh की बैटरी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क