Xiaomi Redmi Note 14 Series: शाओमी के स्मार्टफोन की धुंआधार एंट्री, ये हैं… – भारत संपर्क

0
Xiaomi Redmi Note 14 Series: शाओमी के स्मार्टफोन की धुंआधार एंट्री, ये हैं… – भारत संपर्क
Xiaomi Redmi Note 14 Series: शाओमी के स्मार्टफोन की धुंआधार एंट्री, ये हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Redmi Note 14 Series

Xiaomi ने आज अपनी मिड-रेंज सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस लाइनअप में कंपनी ने अपने 4 वेरिएंट को एंट्री कराई है, इसमें Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ शामिल हैं. इस सीरीज में आपको तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे. शाओमी ने अपने कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए इस सीरीज वो सब दिया है जो यूजर्स को पसंद आता है. रेडमी ने स्मार्टफोन सीरीज के साथ ईयरबड्स Redmi Buds 6 और आउटडोर स्पीकर भी लॉन्च किए हैं.

Redmi Note 14 5G Series: फीचर्स

Redmi Note 14 Pro+ में आपको 6.67-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है. ये 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 चिपसेट से लैस है. इस स्मार्टफोन में आपको 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. इस सीरीज में AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है, जो कि कई कामों को आसान बना सकता है. लेटेस्ट सीरीज Android 15 पर बेस्ड है ये HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.

Redmi Note 14: कैमरा और बैटरी

फोटो-वीडियोग्राफी के लिए आपको बेहतरीन कैमरा मिल रहा है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) Sony LYT-600 मिल रहा है. सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. फोन 5,110mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें

Redmi Note 14 Pro+ में आपको 6,200mAh की बैटरी मिल रही है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Redmi Note 14 Pro में आपको 5,500mAh बैटरी मिल रही है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

रेडमी के लेटेस्ट फोन की कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 14 series की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है और ये कीमत 20,999 रुपये तक जाती है. वहीं रेडमी नोट 14 प्रो+ में आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है, जिसमें 8जीबी-128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, जिसमें 8जीबी-256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 128 जीबी-512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये हैं.

अगर आप लेटेस्ट फोन को खरीदना चाहते हैं कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क