यश और प्रियंका चोपड़ा तो कुछ नहीं… 36 साल पहले इस विलेन को मिली थी सबसे ज्यादा… – भारत संपर्क

0
यश और प्रियंका चोपड़ा तो कुछ नहीं… 36 साल पहले इस विलेन को मिली थी सबसे ज्यादा… – भारत संपर्क
यश और प्रियंका चोपड़ा तो कुछ नहीं... 36 साल पहले इस विलेन को मिली थी सबसे ज्यादा फीस, फिल्म के हीरो से 12 गुना बढ़कर थी कमाई

दुनिया के सबसे ज्यादा फीस पाने वाला एक्टर जैक निकोलसन

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से फिल्मों का चलन काफी बदल गया है. जहां एक वक्त पर फिल्म का जरूरी हिस्सा सिर्फ हीरो होता था, तो वहीं अब विलेन को भी काफी अहमियत मिलने लगी है. इतना ही नहीं कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिसमें लीड एक्टर से ज्यादा फीस विलेन को मिली है. हालांकि, अभी इसकी बात इसलिए हो रही है, क्योंकि नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में विलेन का किरदार निभाने के लिए कन्नड़ एक्टर यश को सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. खैर, ये तो हो गई देश की बात, लेकिन दुनियाभर में देखें तो 36 साल पहले ही एक फिल्म आई थी, जिसने इस तरह का रिकॉर्ड बनाया हुआ है, हालांकि, कई सालों के बाद उसे तोड़ दिया गया.

साल 1989 में एक फिल्म आई थी, जिसके विलेन को फिल्म के हीरो से लगभग 12 गुना ज्यादा फीस मिली थी. इतना ही नहीं अगर अभी के हिसाब से देखें, तो उस एक्टर ने यथ की फीस से दो गुने से भी ज्यादा की कमाई की थी. हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम जैक निकोलसन है, जिसको फिल्म ‘बैटमैन'(Batman) में विलेन के रोल के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली थी. रिपोर्ट की मानें, तो जैक ने उस फिल्म के लिए 60 मिलियन डॉलर यानी लगभग 500 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.

7 साल बाद जाकर टूटा था जैक का रिकॉर्ड

‘बैटमैन’ फिल्म के लीड एक्टर की बात की जाए, तो उसका किरदार माइकल कीटन ने निभाई है. उन्हें इस फिल्म के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ रुपए मिले थे.जैक निकोलसन 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड विनर रह चुके हैं. विलेन के तौर पर उन्होंने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर के तौर पर करीब 7 साल तक रिकॉर्ड कायम किया था. बाद में टॉम क्रूज ने ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के वक्त इस रिकॉर्ड को तोड़ा. जैक निकोलसन ने केवल ऑस्कर ही नहीं बल्कि ग्रैमी, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, बाफ्टा अवॉर्ड जैसे और भी कई सारे खिताब अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें

Jack Nicholson World First Highest Paid Actor For Villain Character Fee 500 Crore (1)

कितनी होगी रामायण में यश की फीस

वहीं ‘रामायण’ में यश (Yash)की बात करें, तो जानकारी के मुताबिक, फिल्म के लिए उन्हें 200 करोड़ रुपए मिल रहे हैं. हालांकि, कई जगह ये भी बताया जा रहा है कि वो अब इस फिल्म में को-प्रोड्यूसर के तौर पर भी होंगे, तो अगर फीस बदल सकती है. कहा जा रहा है कि एक्टर इस फिल्म के लिए प्रॉफिट शेयरिंग करेंगे लेकिन, ‘केजीएफ’ एक्टर की फिल्म में जितनी भी फीस होगी वो अभी तक देशभर के विलेन का किरदार निभा चुके एक्टर्स से ज्यादा होगी.

देश की सबसे महंगी फिल्म में प्रियंका

यश के साथ ही साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra)भी विलेन के किरदार को लेकर चर्चा में हैं. प्रियंका फेमस फिल्म मेकर एसएस राजामौली की अब तक की सबसे महंगी फिल्म SSMB29 में बतौर विलेन काम करने वाली है. इस फिल्म में महेश बाबू लीड एक्टर के तौर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 1000 करोड़ रुपए के बजट पर बन रही है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में प्रियंका की फीस को लेकर चर्चा की जा रही थी. उन्हें इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपए मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क| 360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…