Yashasvi Jaiswal Century: जिस पिच पर फेल हो गए रोहित गिल, वहां यशस्वी जायसव… – भारत संपर्क

0
Yashasvi Jaiswal Century: जिस पिच पर फेल हो गए रोहित गिल, वहां यशस्वी जायसव… – भारत संपर्क

यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक (फोटो-एएफपी)
बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को क्यों आने वाले वक्त का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है इसका सबूत एक बार फिर उन्होंने विशाखापट्टनम में दे दिया. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने शानदार सेंचुरी जड़ी. जायसवाल हैदराबाद टेस्ट में शतक से चूक गए थे, वो 80 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन विशाखापट्टनम में उन्होंने कोई गलती नहीं की. जायसवाल ने 151 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.
जायसवाल का शतक
ये सेंचुरी जायसवाल के लिए बेहद खास है क्योंकि भारतीय सरजमीं पर ये उनका पहला टेस्ट शतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. जायसवाल ने विशाखापट्टनम की पिच पर कमाल की बल्लेबाजी की. वो पहली गेंद से ही अलग कॉन्फिडेंस में दिखाई दिए और उन्होंने एक भी खराब गेंद को नहीं बख्शा. जायसवाल ने अपना शतक 11 चौके और 3 छक्के के दम पर पूरा किया. गजब की बात ये है कि जायसवाल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया.
जायसवाल हैं ‘बवाल’
यशस्वी जायसवाल महज 22 साल के हैं और इतनी छोटी उम्र में उन्होंने 3 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा दी हैं. जायसवाल ने टी20 में एक और टेस्ट में 2 शतक लगा दिए हैं. यही नहीं 22 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने बतौर ओपनर दो टेस्ट सेंचुरी लगाई है. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ सुनील गावस्कर ने किया है. उन्होंने बतौर ओपनर 22 साल की उम्र तक 4 टेस्ट शतक लगा दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क