यशस्वी जायसवाल ने तुमसे कुछ नहीं सीखा…नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की टीम को ‘… – भारत संपर्क

0
यशस्वी जायसवाल ने तुमसे कुछ नहीं सीखा…नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की टीम को ‘… – भारत संपर्क

यशस्वी जायसवाल ने दिखाया है दम (फोटो-पीटीआई)
हैदराबाद में पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम को लग रहा था कि वो भारत को उसकी सरजमीं पर आसानी से पछाड़ देगी लेकिन विशाखापट्टनम और राजकोट में उसकी गलतफहमी दूर हो गई. विशाखापट्टनम के बाद टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में भी जीत हासिल कर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की दोनों जीत और इंग्लैंड की हार में सबसे बड़ा योगदान यशस्वी जायसवाल का रहा. इस बल्लेबाज ने दोनों मुकाबलों में दोहरे शतक ठोके. यशस्वी जायसवाल की इस पारी को पूरी दुनिया ने सलाम किया लेकिन इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने जो कमेंट किया वो सच में हैरान करने वाला रहा. डकेट ने जायसवाल की पारी पर कहा कि इंग्लैंड के बैजबॉल को देखकर ही भारतीय खिलाड़ी भी तेज खेल रहे हैं. लेकिन डकेट के इस बयान के बाद अब उन्हें कोसा जा रहा है और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी इसमें शामिल हैं.
नासिर हुसैन ने इंग्लिश टीम को लताड़ा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन डकेट को जवाब देते हुए कहा, ‘यशस्वी जायसवाल ने तुमसे कुछ नहीं सीखा है, उसने अपने जीवन की कठिनाइयों से सीखा है. उसने आईपीएल से सीखा है. इंग्लैंड की टीम को यशस्वी जायसवाल से सीखना चाहिए.’
ये भी पढ़ें

‘The comment about Jaiswal having learnt from us if anything England should be learning from him’ 🇮🇳🗯️
Head to YouTube for the full Sky Sports Cricket podcast! pic.twitter.com/9vcGUNhl89
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 19, 2024

इंग्लैंड खेल रहा है नाम का बैजबॉल?
इंग्लैंड की टीम राजकोट टेस्ट 434 रनों से हारी. इतनी बड़ी हार में इंग्लैंड का आक्रामक क्रिकेट कहीं भी नजर नहीं आया. पहली पारी में इंग्लैंड ने 319 रन बनाए, जिसमें बेन डकेट ने तेजी से 153 रन बनाए. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज तेजी से खेलता नजर नहीं आया. दूसरी पारी में तो इंग्लैंड की टीम लगभग 40 ओवर खेली और उसके सभी 10 विकेट महज 122 रन पर गिर गए. कहने का मतलब ये है कि इंग्लैंड के इक्के-दुक्के खिलाड़ी ही तेज पारी खेलने की कोशिश कर रहे हैं और उसके ज्यादा खिलाड़ी नॉर्मल टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे हैं.
भारतीय बल्लेबाज हैं आक्रामक
इंग्लैंड से ज्यादा आक्रामक क्रिकेट तो टीम इंडिया का रहा है. खासतौर पर यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने तेजी से बल्लेबाजी की है. सरफराज खान का दोनों पारियों में स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा. वहीं जायसवाल पहली पारी में 10 पर आउट हुए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 90 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से नाबाद 214 रन ठोक दिए. साफ है इंग्लैंड की टीम को यशस्वी जायसवाल से सीखने की जरूरत है और यही बात नासिर हुसैन ने भी कह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …