Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट में पहला … – भारत संपर्क

0
Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट में पहला … – भारत संपर्क

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में लगाया दोहरा शतक (Photo: PTI)
यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम में किया कमाल. टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक की स्क्रिप्ट लिखी बेमिसाल. एक छोर पर जहां बाकी भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाज आउट करने में सफलता हासिल करते दिखे. वहीं दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल चट्टान की तरह खड़े नजर आए. वो अकेले ही अड़े और इंग्लैंड के हर एक गेंदबाज से लोहा लेते दिखे. फिर वो मौका भी आ गया जब उनके बल्ले से दोहरा शतक निकला. 22 साल के जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय़ हैं. दोहरा शतक जड़ते हुए यशस्वी ने भारतीय क्रिकेट में 4 साल का सूखा भी खत्म किया.
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 290 गेंदों का सामना किया, जिस पर 7 छक्के और 19 चौके की मदद से 209 रन बनाए. ये उनके टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी रही, जो कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर भी है. इससे पहले टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 171 रन का था.
ये भी पढ़ें

3 फिफ्टी प्लस साझेदारियों में पार्टनर रहे यशस्वी
यशस्वी जायसवाल को दूसरे दिन के पहले सेशन में एंडरसन ने आउट किया. अपनी इनिंग के दौरान वो 3 अर्धशतकीय साझेदारियों में पार्टनर रहे. जायसवाल ने सबसे बड़ी पार्टनरशिप 90 रन की श्रेयस अय्यर के साथ की. यशस्वी ने दूसरे दिन पहले दिन के अपने स्कोर 179 रन से आगे खेलना शुरू किया था. दूसरे दिन वो अपने स्कोर में 30 रन और जोड़ सके. हालांकि, ये रन उनके पहले दोहरे शतक की स्क्रिप्ट के लिए काफी रहे.

That Leap. That Celebration. That Special Feeling 👏 👏
Here’s how Yashasvi Jaiswal notched up his Double Hundred 🎥 🔽
Follow the match ▶️ | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CUiikvbQqa
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024

यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बड़ी बातें
यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की सबसे खास बात ये रही कि इससे भारतीय क्रिकेट में 4साल का सूखा खत्म हुआ है. दरअसल, 4 साल से कोई भी बल्लेबाज टेस्ट में दोहरा शतक नहीं लगा पाया था. आखिरी बार दोहरा शतक मयंक अग्रवाल ने साल 2019 में जड़ा था. इस सूखे को खत्म करते हुए जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विनोद कांबली और सुनील गावस्कर के बाद तीसरे सबसे युवा भारतीय भी बने.
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में अपने पहले दोहरे शतक का दीदार 10वीं इनिंग में किया है. इससे पहले खेली 9 पारियों में उनके नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक हैं. यशस्वी जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले 25वें भारतीय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…