यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, IPL इतिहास में पहली बार बना ऐ… – भारत संपर्क

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल. (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने RR की पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. लेकिन वह इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 49 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. राजस्थान का यह सलामी बल्लेबाज इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहा है. इस सीजन में यशस्वी ने चार अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें से तीन वह लगातार मैचों में लगाए थे. आरसीबी के खिलाफ वह अर्धशतकों का चौका लगा सकते थे, लेकिन एक रन से वह चूक गए. पहली गेंद पर छक्का लगाने का कारनामा यशस्वी तीन बार कर चुके हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…..
ये भी पढ़ें