यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 9 मैचों में रोहित को पछाड़ा, एजबेस्टन में खेली रिकॉ… – भारत संपर्क

0
यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 9 मैचों में रोहित को पछाड़ा, एजबेस्टन में खेली रिकॉ… – भारत संपर्क

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक. (फोटो- pti)
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन जायसवाल की पारी ने भारत को पहले सेशन में मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपनी इस पारी के साथ पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को एक खास लिस्ट में पछाड़ दिया.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 59 गेंदों में अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत काफी संभलकर की, इसके बाद उनकी ओर से बड़े शॉट भी देखने को मिले, जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जड़ने वाले जायसवाल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने के मूड में दिखे. पहले दिन लंच तक वह 62 रन बनाकर नाबाद रहे. इस अर्धशतक के साथ उन्होंने SENA देशों में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा बार 50+ लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

यशस्वी जायसवाल के बतौर भारतीय ओपनर अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों पांच 50+ स्कोर हो गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर SENA देशों में चार बार 50+ रन बनाए थे. खास बात ये है कि रोहित शर्मा ने ये कारनामा 18 पारियों में किया था. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 12 पारियों में ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘महंगाई बढ़ गई है…’ मोहम्मद शमी से 4 लाख मेंटेनेंस मिलने पर हसीन जहां ने … – भारत संपर्क| Microschool: क्या हैं माइक्रोस्कूल? AI युग में क्यों इन पर चर्चा, एलन मस्क का इन…| मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा अभियान’ का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: मासूम आंखों वाली नेपाली चायवाली हुई वायरल, प्यारे से लुक ने जीता यूजर्स…| अब क्या होगा? इधर रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, उधर अमेरिका ने रोक दी हथियारों की… – भारत संपर्क