ऑस्ट्रेलिया में दरवाजे के पीछे फंसे यशस्वी जायसवाल, रोहित और गिल ने किया ये… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया में दरवाजे के पीछे फंसे यशस्वी जायसवाल, रोहित और गिल ने किया ये… – भारत संपर्क

जायसवाल के साथ ये क्या हो गया? (PC-PTI)
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शानदार शुरुआत की है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारियां कर रही है जो कि पिंक बॉल टेस्ट होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल मैच खेलकर अपनी तैयारी को मजबूत किया.इस मैच के लिए टीम इंडिया कैनबरा पहुंची थी. भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन को हराने के बाद एडिलेड के लिए रवाना हुई जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट खेलेंगे. इसी बीच भारतीय टीम का ट्रैवल करते हुए एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमें टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रिस्ट्रिक्टेड एरिया में फंसे हुए नजर आ रहे हैं.
शीशे के दरवाजे में फंसे जायसवाल
पर्थ टेस्ट में भारत की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल एयरपोर्ट पर रिस्ट्रिक्टेड एरिया में शीशे के दरवाजे में फंस गए. उनके आस-पास ही टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी भी मौजदू थे लेकिन जायसवाल की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
हंसते रहे रोहित शर्मा और गिल
BCCI ने अपने एक्स एकाउंट से भारतीय टीम के ट्रैवल डे का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जायसवाल के साथ ही पूरी टीम इंडिया नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत में जायसवाल रिस्ट्रिक्टेड एरिया में फंसे हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वे थोड़े टेंशन में भी नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा जायसवाल को देखकर कहते हैं कि फंस गया वो. इसके बाद गिल कहते हैं कि उधर लिखा भी है कि नहीं जाना है. फिर गिल हंसते हुए कहते हैं कि अगर हम पास में जाएंगे तो ही खुलेगा वो (दरवाजा).

Banter check ✅
Hat check ✅
Travel day ✅#TeamIndia have arrived in Adelaide 👌 👌#AUSvIND pic.twitter.com/hRDUfOTcpf
— BCCI (@BCCI) December 3, 2024

पर्थ टेस्ट में जायसवाल ने जड़ा था शतक
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में जायसवाल फ्लॉप रहे थे लकिन दूसरी पारी में उनका बल्ला खूब गरजा था. भारत की पहली पारी में जायसवाल 8 गेंदें खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 161 रनों का योगदान दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क| Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक के बेटे ने IPL में कमाए 50 करोड़, झटके … – भारत संपर्क| मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…