दिल्ली में येलो अलर्ट…पंजाब-हरियाणा में बरसेंगे बदरा, उमस भरी गर्मी से…

0
दिल्ली में येलो अलर्ट…पंजाब-हरियाणा में बरसेंगे बदरा, उमस भरी गर्मी से…

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मानसून को लेकर रविवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मानसून आने वाले दो दिनो में पहुंच सकता है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, और जम्मू और कश्मीर में भी मानसून पहुंचने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 जून तक इन राज्यों में मानसून आ सकता है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों, पूरे लद्दाख और कश्मीर, जम्मू के ज्यादातर हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ रहा है. वहीं कई राज्यों में मानसून आगे बढ़ गया है. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्य बारिश होने से लोगों को राहत मिलेगी. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जोकि औसत से 1.3 डिग्री कम है. आईएमडी ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया हैय वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी बात कही है. IMD ने आगे कहा कि आने वाले दो दिनों में राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के बाकी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ सकता है. दो दिनों में इन जगहों पर मानसून की दस्तक हो सकती है.

बंगाल में बारिश से बढ़ेगा संकट

मौसम विभाग के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा असम और मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश होने सकती है. वहीं कोंकण और गोवा,तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क