ईरान के साथ यमन! इजराइल पर फिर ड्रोन मिसाइल अटैक, ‘आयरन डोम’ ने किया तबाह | israel… – भारत संपर्क

0
ईरान के साथ यमन! इजराइल पर फिर ड्रोन मिसाइल अटैक, ‘आयरन डोम’ ने किया तबाह | israel… – भारत संपर्क
ईरान के साथ यमन! इजराइल पर फिर ड्रोन-मिसाइल अटैक, 'आयरन डोम' ने किया तबाह

आयरन डोम ने ड्रोन और मिसाइल को हवा में ही किया तबाह.

इजराइल ने देर रात एक बार फिर ईरान की तरफ से हमले का दावा किया. आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने इलियट क्षेत्र में जहाज पर लगे आयरन डोम से ड्रोन और मिसाइलों को गिरा दिया. वहीं यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) का भी कहना है कि अमेरिकी यूरोपीय कमांड के विध्वंसकों ने ईरान और यमन से इज़राइल को निशाना बनाने वाले 80 से अधिक ड्रोन और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया.

अमेरिकी सेना ने कहा कि हम ईरान की इन खतरनाक कार्रवाइयों के खिलाफ इजराइल की रक्षा का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं. हम क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने सभी क्षेत्रीय साझेदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे.

आईडीएफ ने जारी किया फुटेज

इसके अलावा आईडीएफ ने जहाज पर लगे आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली, जिसे सी-डोम के नाम से जाना जाता है, द्वारा इलियट क्षेत्र के ऊपर एक ड्रोन को रोकते हुए फुटेज जारी किया है. माना जाता है कि ड्रोन को यमन से लॉन्च किया गया था, जिसे नौसेना के सार 6 श्रेणी के कार्वेट में से एक से दागी गई मिसाइल द्वारा मार गिराया गया था.

ये भी पढ़ें

ईरान का इजराइल पर एक और अटैक

पेंटागन ने रविवार को कहा कि अमेरिका ने ईरान द्वारा इजराइल पर लॉन्च की गई 80 से अधिक यूएवी और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया. यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि इसमें लॉन्चर वाहन पर एक बैलिस्टिक मिसाइल और लॉन्च से पहले यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों में जमीन पर नष्ट किए गए सात यूएवी शामिल हैं.

300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं

ईरान ने इज़राइल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिसके बारे में तेहरान ने कहा कि यह सीरिया में उसके वाणिज्य दूतावास पर 1 अप्रैल के हमले के जवाब में था. लगभग सभी ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही इजराइल, अमेरिका और सहयोगी सेनाओं ने मार गिराया.

जी-7 नेताओं ने की निंदा

बता दें कि जी-7 नेताओं ने रविवार को इजराइल के खिलाफ ईरान के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इससे अनियंत्रित क्षेत्रीय तनाव भड़कने का खतरा है. इज़राइल ने हमले को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन बताया, और ईरान पर क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने सुरक्षा परिषद से इन गंभीर उल्लंघनों के लिए ईरान की निंदा करने और तुरंत एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने की मांग की. हालांकि ईरान ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए यह अभियान शुरू किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…