यमन के हुती विद्रोहियों का बाब अल मंडेब में जहाज पर मिसाइल हमला! | Yemen Houthi… – भारत संपर्क


बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य में एक जहाज पर हमला. (सांकेतिक)
बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य में एक जहाज पर सोमवार को दो मिसाइलों से हमला किया गया. शक है कि यह हमला यमन के हुती विद्रोहियों ने किया है. ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर ने एक बयान में कहा कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ और जहाज अपनी यात्रा पर है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जहाज़ को कितना नुकसान हुआ है. अब तक हुती विद्रोहियों ने हमले का दावा नहीं किया है. वैसे हुती विद्रोही अक्सर काफी समय बाद हमले की जिम्मेदारी लेते हैं.
नवंबर में गाजा पट्टी पर हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध के बाद से विद्रोही लाल सागर और अदन की खाड़ी में अक्सर जहाजों को निशाना बना रहे हैं. इसकी वजह से लाल सागर और अदन की खाड़ी तथा इन्हें जोड़ने वाले बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य में जहाजों की आवाजाही प्रभावित हुई है.