Yes Bank Share: कभी डूबने की कगार पर था ये बैंक, आज कर रहा…- भारत संपर्क

0
Yes Bank Share: कभी डूबने की कगार पर था ये बैंक, आज कर रहा…- भारत संपर्क

कभी डूबने की कगार पर पहुंचा यस बैंक एक बार फिर तेजी की ओर बढ़ रहा है और लोगों को मालामाल कर रहा है. यस बैंक के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है, हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यस बैंक के शेयर ने तेजी के साथ शुरुआत की. यस बैंक के शेयर गुरुवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 32.74 रुपये पर पहुंच गए हैं. यस बैंक के शेयरों में पिछले 3 दिन में 40 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यस बैंक के शेयर 45 रुपये तक जा सकते हैं. इसी के साथ यस बैंक के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है. बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 14.10 रुपये है.

हालांकि कारोबारी सत्र के दौरान कुछ देर बाद इसका शेयर गिरने लगा और 3 फीसदी की तेजी के साथ 30.70 पैसे पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही सालभर में इस बैंकिंग स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इस अवधि में निवेशकों की लगाई गई रकम लगभग दोगुनी हो गई है. यस बैंक के शेयर में हालिया तेजी एचडीएफसी बैंक द्वारा हिस्सेदारी खरीदने के लिए हुए डील के बाद देखने को मिली है.

एक फैसले से रॉकेट बना शेयर

ये भी पढ़ें

गौरतलब है कि HDFC Bank ने यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील की है और बीते सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने 9.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी भी दे दी है. इसके बाद से कंपनी का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.

शेयरों में जारी तेजी के बीच Yes Bank के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार उछाल आया है. इसकी कुल बाजार वैल्यू बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है.

एक्सपर्ट भी डील को लेकर पॉजिटिव

यस बैंक के शेयरों में जारी तेजी के बारे में बात करते हुए वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रेटजी के डायरेक्टक क्रांति बथिनी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा यस बैंक में अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण लॉन्गटर्म दृष्टिकोण के लिए काफी हद तक सकारात्मक है, जो इसे स्टेबिलिटी प्रदान करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क