Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…

0
Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…
Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन शुरू कर सकते हैं करियर

कैंडिडेट PMKVY से योग कोर्स कर सकते हैं. Image Credit source: getty images

योग में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए बहुत ही काम की खबर है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत योग के कई कोर्स कराएं जाते हैं. इन कोर्स की पढ़ाई के लिए कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होती है. कोर्स बिल्कुल फ्री है. आइए जानते हैं कि योजना के तहत योग के कौन-कौन से कोर्स संचालितन किए जाते हैं और इनकी अवधि क्या होती है.

PMKVY के अंतर्गत, योग प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक और सहायक योग प्रशिक्षक पाठ्यक्रम पेश किए जाते हैं. इन पाठ्यक्रमों की सामान्य अवधि 200 से 500 घंटे (लगभग 3 से 6 महीने) तक होती है, जिसमें शरीर रचना विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, आसन, प्राणायाम, ध्यान तकनीक और शिक्षण पद्धति में सैद्धांतिक निर्देश और व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल होता है.

कर सकते हैं ये कोर्स भी

राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) के तहत योग सहायक – खेल, योग प्रशिक्षक (सौंदर्य एवं स्वास्थ्य) और योग प्रशिक्षक खेल जैसे ट्रेडों में भी संस्थानों द्वारा प्रशिक्षुओं को नियुक्त किया जाता है. वहीं शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (CTS) के अंतर्गत, कॉस्मेटोलॉजी और स्पा थेरेपी ट्रेडों के अंतर्गत दीर्घकालिक कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है.

यहां से भी कर सकते हैं योग की पढ़ाई

इसके अतिरिक्त मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) योग से संबंधित विभिन्न शैक्षिक और प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करता है. पीआईबी के अनुसार एमडीएनआईवाई के इन कार्यक्रमों के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कुल 3018 लाभार्थी और वर्ष 2024-25 में 3006 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं. योग और कल्याण संबंधी पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को कल्याण केंद्रों, शैक्षणिक संस्थानों, फिटनेस सुविधाओं और स्वरोजगार में प्रोत्साहित किया जाता है. इसके अलावा प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का भी आयोजन किया जाता है.

PMKVY Yoga Course Registration How to Apply: ऐसे करें अप्लाई

  • PMKVY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर दिए गए टाॅपिक सेक्शन में जाएं.
  • अब योग व स्पोर्ट्स पर क्लिक करें.
  • यहां संबंधित कोर्स के लिए क्लिक करें.
  • डिटेल चेक करें और रजिस्ट्रेशन करें.

कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में किसे और कैसे मिलता है दाखिला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan Working Style: सलमान खान के साथ काम करना मुश्किल है, ‘सिकंदर’ के… – भारत संपर्क| Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क