होली पर घर जाना है पक्का, ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट | go home…- भारत संपर्क


ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट
होली नजदीक है. इस बार 25 मार्च को होली सेलिब्रेट किया जाना है. यह एक नेशनल त्योहार होता है. जीके से अलग देखें तो इस दिन घर से बाहर रहकर नौकरी करने वाले लोग वापस अपने शहर लौटने के लिए ट्रेन में सीट तलाशते हैं. उसके लिए वे घंटो परेशान रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप चंद मिनटों में कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, यात्रा की तारीख से 120 दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है. वहीं, तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले की जा सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
- एसी क्लास की टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से होती है.
- स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है.
- रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कराया जा सकता है.
- अगर ऐप नहीं है, तो इसकी वेबसाइट ( पर जाकर टिकट बुक किया जा सकता है.
- अगर आप IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक करते हैं तो कंफर्म होने का चांसेज काफी कम होता है.
IRCTC ऐप पर ऐसे बुक करें तत्काल टिकट
- सबसे पहले, मोबाइल फ़ोन पर IRCTC रेल कनेक्ट ऐप खोलें.
- ऊपरी-बाएं कोने पर लॉगिन पर क्लिक करें.
- अपना यूज़र नेम, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन पर टैप करें.
- ध्यान रहे अगर आप IRCTC यूजर नहीं है, तो पहले खुद को रजिस्टर करना होगा.
ट्रेन टिकट का स्टेटस चेक करने के लिए आप आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप, इंडियन रेलवे की वेबसाइट, थर्ड पार्टी वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ में आप एसएमएस भेजकर भी उसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए 139 पर एसएमएस करना होता है, जिसका फॉर्मैट PNR <10 अंकों का पीएनआर नंबर> होता है. आप 139 डायल कर भी जानकारी ले सकते हैं.