BLINKIT से 10 मिनट में बुला सकेंगे एंबुलेंस, इन शहरों में शुरू हुई सर्विस – भारत संपर्क

0
BLINKIT से 10 मिनट में बुला सकेंगे एंबुलेंस, इन शहरों में शुरू हुई सर्विस – भारत संपर्क

भारत में क्विक कॉमर्स ने रफ्तार पकड़ ली है. ट्रेडिशनल इ-कॉमर्स के पीछे छोड़ दिया है. अभी तक ब्लिंकइट सिर्फ ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक आदि जैसे प्रोडक्ट डिलीवर करता है. लेकिन अब ब्लिंकइट ने एम्बुलेंस सर्विस शुरू कर दी है. ब्लिंकइट का यह एम्बुलेंस सर्विस केवल 10 मिनट के भीतर रोगियों तक पहुंचने का वादा करती है. इसकी पहली सर्विस गुरुग्राम में पहुंचाई गई है.

मात्र 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा

ब्लिंकइट ने गुरुग्राम में मात्र 10 मिनट में एम्बुलेंस सर्विस पहुंचाई. इस बात की जानकारी खुद ब्लिंकइट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने लिंक्डइन पर दी है. शुरुआती दौर में गुरुग्राम की सड़कों पर पांच एम्बुलेंस तैनात की जाएगी. साथ ही इस सर्विस का विस्तार अन्य शहरों में करने की योजना है. इस सेवा का इस्तेमाल ब्लिंकइट ऐप के माध्यम से किया जा सकता है. यूजर्स बस एक क्लिक से किफायती दर पर एम्बुलेंस बुक कर सकते हैं.

Screenshot 2025 01 02 191256

ये भी पढ़ें

बिल्किट के CEO ने क्या कहा?

अलबिंदर ढींडसा ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि “हम अपने शहरों में फास्ट एम्बुलेंस सर्विस देने के लिए काम कर रहे है. ऐसे में इस दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं. आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी. इस सेवा का विस्तार और अधिक शहरों में किया जाएगा. आपको ब्लिंकइट ऐप के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस बुक करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा”.

इन फैसिलिटी का रखा गया है ध्यान

हर एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन सहित जरूरत चीजें मौजूद रहेगी. इसके अलावा एंबुलेंस में एक पैरामेडिक और एक ड्राइवर मौजूद होगा. कंपनी ने कहा कि उनका लक्ष्य यह लोगों को इमरजेंसी में इंतजार न करना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*गुरुदेव के अखंड ज्योति को पढ़कर सद्विचारों को ग्रहण करना सीखा – श्रीमती…- भारत संपर्क| मुसलमानों को कुंभ में लेकर जाऊंगा! सपा विधायक ने BJP पर जमकर साधा निशाना – भारत संपर्क| यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर छिड़ी सियासी जंग, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाय… – भारत संपर्क| हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे… लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब| छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगा राजिम कुंभ कल्प :… – भारत संपर्क न्यूज़ …