Instagram Reel से कमा सकते हैं 1.5 लाख रुपये, ये है तरीका – भारत संपर्क

0
Instagram Reel से कमा सकते हैं 1.5 लाख रुपये, ये है तरीका – भारत संपर्क
Instagram Reel से कमा सकते हैं 1.5 लाख रुपये, ये है तरीका

Namo Bharat Short Film Making Competition

मैट्रो, ट्रेन आदि में रील्स बनाने का ट्रेंड आजकल काफी चल रहा है. कंटेंट क्रिएटर क्रिएटिविटी दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन को यूज कर रहे हैं. ऐसे कई बार ऐसे मामले भी सामने आएं है जिनमें लोग अपनी जान का खतरा भी मोल लेते हैं. लेकिन अब कंटेंट किएटर को ये सब छुपकर नहीं करना पड़ेगा. अब आप बिना किसी डर के रील बना सकते हैं. रेलवे अब आपको ट्रेन और स्टेशन पर शॉर्ट वीडियो बनाने का मौका दे रहा है. इसके लिए आपको 1,50000 रुपये का ईनाम भी मिलेगा, इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंक कंपटीशन

ये वीडियो आप नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंक कंपटीशन में भाग लेकर बना सकते हैं. इस कंपटीशन की घोषणा नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने की है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप वीडियो की स्टोरी खुद सलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन इसकी कुछ कंडीशन्स हैं, वीडियो में आपको केवल RRTS स्टेशन और नमो भारत ट्रेन को क्रिएटिव तरीके से दिखाना है.

ये हैं टर्म्स एंड कंडीशन

क्रिएटर्स को शॉर्ट वीडियो शूट करने के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन का यूज करने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यही नहीं आप शॉर्ट फील्म को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बना सकते हैं. आपकी फिल्म का साइज और क्वालिटी MP4 या MOV फॉर्मेट में 1080 मेगापिक्सल में बना होनी चाहिए. आपकी रील को समझ आए और उसमें क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नही होना चाहिए.

ये भी पढ़ें

लाखों की होगी कमाई

अब आती है मुद्दे की बात कि जिसका आपको लंबे टाइम से इंतजार था कि रील बनाने के पैसे कैसे और कितने मिलेंगे. अगर आपकी की शॉर्ट फिल्म सबसे अलग, अच्छी और सबको पसंद आती है तो आपकी वीडियो सलेक्ट हो जाएगी. कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने वाले टॉप 3 विनर्स को कैश प्राइज मिलेगा. इसमें जो सबसे पहले नंबर पर सलेक्ट होगा उसे 1,50,000 रुपये, दूसरे नंबर पर आने वाले को 1,00000 और तीसरे नंबर पर आने वाले को 50,000 रुपये का प्राइज मनी दी जाएगी. ये वीडियो आपको 20 दिसम्बर से पहले सबमिट करनी होगी.

ऐसे करें अप्लाई

आप ईमेल के जरिए कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इसके लिए [email protected] पर सब्जेक्ट में “Namo Bharat Short Film Making Competition Application” लिख कर ईमेल भेजना होगा. मेल में अपनी ये सब डिटेल्स जरूर भरें- अपना पूरा नाम, 100 शब्दों में अपनी स्टोरी की स्क्रिप्ट और वीडियो कितनी देर की है. ये सब लिख कर आपको मेल सेंड करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमघोंटू हुई ग्वालियर की हवा, कहां है सबसे कम AQI; जानिए MP के प्रमुख शहरों … – भारत संपर्क| *अवैध रूप से परिवहित लगभग 63 बोरी अवैध धान किया गया जप्त, राजस्व एवं पुलिस…- भारत संपर्क| हार्दिक पंड्या बने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर, T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लै… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकार में न फंड की कमी न विकास कार्यों में देरी: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन – भारत संपर्क न्यूज़ …| पिता की राख से उगाया गांजा, फिर जॉइंट फूंककर बेटी बोली- ‘यही उनकी अंतिम इच्छा थी’