तू मर जा, बेटियों से मतलब नहीं… बेटे के लिए प्रताड़ना से परेशान महिला बेट… – भारत संपर्क

0
तू मर जा, बेटियों से मतलब नहीं… बेटे के लिए प्रताड़ना से परेशान महिला बेट… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने तीन बेटियों को फांसी पर लटका दिया. उसके बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. घटना में मां सहित दो बेटियों की मौत हो गई. एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. महिला के बेटा न होने की वजह से उसका पति आए दिन मारपीट करता था. पति के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने घातक फैसला लिया.
यह मामला भोपाल जिले के गुनगा थाना के रोडिया गांव की है. वारदात मंगलवार को हुई है. मृतकों में मां संगीता यादव उसकी 5 साल की बेटी आराध्या और ढ़ाई साल की सृष्टि शामिल है. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, तीसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बेटियों को लगाई फांसी, खुद भी फंदे पर झूली
रायसेन के सलामतपुर निवासी संगीता यादव की शादी 2018 में रोडिया गांव के रंजीत यादव से हुई थी. शादी के बाद उसे तीन बेटियां हुई थीं. मंगलवार को उसनें तीनों बेटियों को फांसी लगा दी और खुद भी फंदे पर झूल गई. पुलिस को मिले सुसाइड नोट संगीता ने लिखा है कि उसकी बच्चेदानी में गठान हो गई है. इस वजह से वह अब बच्चों को जन्म नहीं दे सकती. इसीलिए मैं ऐसा करने जा रही हूं. वहीं, संगीता के भाई ने आरोप लगाया है कि रंजीत को बेटे की चाहत थी. जिसकी वजह से वह संगीता के साथ मारपीट करता था. इसी वजह से उसकी बहन ने इतना बड़ा कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें

मोबाइल से भेजे पांच मैसेज
संगीता ने सुसाइड से पहले अपनी ननद मोना और अपने भाई को मोबाईल से मैसेज किए थे. संगीता ने पांच मैसेज किए थे. संगीता ने ननद को मैसेज के जरिए बताया था कि तुम्हारे भाई कह रहे हैं कि तू मर जा. बेटियों से कोई मतलब नहीं है. तो मेरे जीने का क्या मतलब है. वहीं एक अन्य मैसेज में लिखा था कि मैं परेशान होकर मर रही हूं. मेरी बेटियां तुम्हारे घर रोए, वो भी मेरे साथ मरेंगी. अंतिम मैसेज में संगीता ने लिखा कि आज मैने मजबूर होकर अपनी बेटियां मार दी. दीदी, तुम्हारे भाई बहुत खराब हैं.
भाई ने लगाए बहन के ससुरालियों पर आरोप
संगीता के भाई नीरज यादव ने बहन के ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. नीरज का कहना है कि उसकी बहन के बेटा न होने से उसके ससुराली उसे मारते-पीटते थे. रात को संगीता ने उसे मैसेज भेजे थे जो नीरज ने उन्हें सुबह देखा. उसने जब बहन की ससुराल में फोन किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. बाद में जब उसे मालूम हुआ तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क