‘आपको छूने का मन कर रहा, पता नहीं आपका पति…’, दारोगा ने महिला से की गंदी बात, ऑडियो…


प्रतीकात्मक तस्वीर.
पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है. मगर क्या हो अगर हमारी सुरक्षा करने वाली पुलिस ही हमारे लिए खतरा बन जाए. जी हां, उत्तर प्रदेश के बांदा से एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां दारोगा ने महिला फरियादी से अश्लील बातें कीं. इसका ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिर दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया गया.
मामला बरछा चौकी का है. यहां तैनात दारोगा पवन पाण्डेय ने ऐसी हरकत की, जिससे पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया. उस पर महिला फरियादी से अश्लील बातें करने का आरोप लगा है. महिला से जब दारोगा अश्लील बातें कर रहा था तो उसने ऑडियो में सारी बातें रिकॉर्ड कर लीं. फिर कॉल रिकॉर्डिंग एसपी साहब को भेज दी. एसपी ने तुरंत मामले में एक्शन लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर किया.
सोशल मीडिया पर भी यह ऑडियो खूब वायरल हुआ है. इसमें दारोगा पवन पाण्डेय ने कहा- आपको छूने का मन कर रहा था, आप बहुत खूबसूरत हैं, आपको छूने का मन कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, कालिंजर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसपी को बताया- साहब! मेरे ससुराल वाले मुझे मारते पीटते हैं. मैं उनकी यातनाओं से तंग आ चुकी थी. मैंने तब कालिंजर थाना में ससुरालियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई. यह केस दारोगा पवन पांडेय देख रहे थे. कुछ दिन पहले दारोगा मुझे अपनी गाड़ी में बैठाकर मेरी ससुराल लेकर गए, लेकिन रास्ते में अश्लील करने लगे.
‘बालों को सहलाने का मन था’
पीड़िता के मुताबिक, दारोगा ने पहले तो रास्ते में महिला से गलत बातें कीं. फिर मोबाइल नंबर लेकर वो मुझे फोन करने लगे. दिन हो या रात, वो जब चाहे फोन घुमा देते थे. मैंने फिर एक दिन उनकी बातें रिकॉर्ड कर लीं. इस ऑडियो में दारोगा ने कहा- जब आप गाड़ी में सो रही थीं, तब आपका चेहरा बड़ा मासूम दिख रहा था. छूने का मन कर रहा था. लग रहा था कि प्यार से आपके सिर के बाल सहला दूं. इसको अन्यथा न लीजिएगा. हमारी हिम्मत नहीं हुई छूने की. सोच रहे थे आप बुरा न मान जाओ. पता नहीं आपका आदमी कैसे नहीं समझ पाया आपको, आप बहुत मासूम हो.’ पुलिस फिलहाल दारोगा के खिलाफ एक्शन ले रही है. उधर, महिला का केस किसी और पुलिस अधिकारी को सौंप दिया गया है.