WhatsApp पर आप भी पकड़ सकेंगे फर्जी फोटो, इस फीचर से आसान होगा काम! – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर आप भी पकड़ सकेंगे फर्जी फोटो, इस फीचर से आसान होगा काम! – भारत संपर्क
WhatsApp पर आप भी पकड़ सकेंगे फर्जी फोटो, इस फीचर से आसान होगा काम!

WhatsApp एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है.

WhatsApp New Features: वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप फोटो की असलियत का पता लगा सकेंगे. इस फीचर से फेक फोटो की पहचान करना आसान होगा. पैरेंट कंपनी मेटा जिस फीचर पर काम कर रही है, वो एक वेब-बेस्ड इमेज सर्च फीचर है. अगर यह फीचर आया तो आप सीधे वॉट्सऐप से किसी भी इमेज को सर्च कर सकेंगे. वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए काफी एक्टिव रहता है. यह फीचर भी फेक इन्फॉर्मेशन से लड़ने में लोगों की मदद करेगा.

वॉट्सऐप के अपडेट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो के मुताबिक, बीटा यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी सिक्योरटी को और भी ज्यादा मजबूत करेगा. लोगों को गलत जानकारी से बचाने के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर काफी काम आ सकता है.

वॉट्सऐप इमेज सर्च फीचर

वॉट्सऐप के अपकमिंग इमेज सर्च फीचर की बात करें तो आप वॉट्सऐप चैट में ही किसी भी फोटो को ऑनलाइन सर्च कर सकेंगे. चैट में इमेज खोले और थ्री-डॉट मेनू आइकन पर टैप करें. अब ‘Search on web’ ऑप्शन के जरिए फोटो को इंटरनेट पर सर्च करने की सुविधा मिलेगी. यह फीचर रिवर्स इमेज सर्च की तरह काम करेगा.

ये भी पढ़ें

फोटो के बारे में मिलेगी जानकारी

अगर आपको किसी इमेज की ज्यादा जानकारी चाहिए, तो इस फीचर की मदद से पता लगाया जा सकेगा. यह आपको फोटो की ओरिजनल सोर्स के बताने में मदद करेगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि सबसे पहले यह फोटो कहां इस्तेमाल किया गया है. अगर किसी ने जानबूझकर इमेज को एडिट किया है, तो उसकी पहचान करना आसान होगा.

बीटा टेस्टर्स के लिए हुआ रिलीज

नया फीचर यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देगा, ताकि वे गलत जानकारी से खुद को बचा सकें. जब आपको फेक फोटो का पता चल जाएगा, तो आप इसे शेयर करने से भी बचेंगे. फिलहाल, इस फीचर को वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. टेस्टिंग के दौरान अगर सबकुछ ठीक रहा, तो वॉट्सऐप इस फीचर को सभी लोगों के लिए जारी कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘उनमें जो अलग था…’ डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हरभजन ने किया दुख जाहिर, सहव… – भारत संपर्क| पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ…- भारत संपर्क| MP: सीधी में मजदूरों पर गिरा बिजली टावर, 3 की मौत; 6 की हालत गंभीर – भारत संपर्क| चिल्हाटी में मिली लाश, हत्या की आशंका- भारत संपर्क