आज से खरीद सकेंगे LIC की नई पॉलिसी Index Plus, ऐसे मिलेगा…- भारत संपर्क


एलआईसी लॉन्च की नई पॉलिसी
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) ने एक नई पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉलिसी का नाम ‘इंडेक्स प्लस’ है. इस पॉलिसी के यूनिट लिंक्ड होने की वजह से लोगों बेहतर रिटर्न तो मिलेगा ही. साथ ही उन्हें लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा. इस पॉलिसी में लोग 6 फरवरी से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसकी कुछ खासियतें…
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की इस यूनिट लिंक्ड पॉलिसी के लिए आपको रेगलुर प्रीमियम भरना होगा. ये एक इंडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान होगा. एलआईसी ने इसे सोमवार को ही लॉन्च किया है. एलआईसी के बयान के मुताबिक यह इस पॉलिसी में पूरे पॉलिसी टर्म के लिए लाइफ इंश्योरेंस और सेविंग की सुविधा मिलेगी.
ऐसे मिलेगा बढ़िया रिटर्न
एलआईसी का कहना है कि इस पॉलिसी में आपके वार्षिक प्रीमियम का एक फिक्स हिस्सा यूनिट फंड में डाला जाएगा, जिसका इस्तेमाल यूनिट्स खरीदने में किया जाएगा. इस राशि को जिस यूनिट फंड में डाला जाएगा उसमें गारंटीड रिटर्न मिलेगा. हालांकि ये आपकी पॉलसी के एक स्पेसिफिक पीरियड को पूरा करने के बाद किया जाएगा.
बीच में रिडीम कर सकेंगे यूनिट्स
एलआईसी ने इस पॉलिसी के साथ आपको एक और सुविधा दी है कि 5 साल के ‘लॉक-इन’ पीरियड को पूरा करने के बाद आप किसी भी समय यूनिट्स के एक हिस्से को रिडीम मर सकेंगे. ये कुछ शर्तों पर निर्भर करेगा.