ताली और सीटी बजाकर ढूंढ सकेंगे स्मार्टफोन, जानें कैसे काम करेगा ये तरीका – Hindi… – भारत संपर्क

0
ताली और सीटी बजाकर ढूंढ सकेंगे स्मार्टफोन, जानें कैसे काम करेगा ये तरीका – Hindi… – भारत संपर्क
ताली और सीटी बजाकर ढूंढ सकेंगे स्मार्टफोन, जानें कैसे काम करेगा ये तरीका

फाइंड माय फोन क्लैप

कुछ लोग होते हैं जो सारे टाइम स्मार्टफोन को अपने गले से लगाकर रखते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं. जिन्हें अपने स्मार्टफोन की कोई परवाह नहीं होती. ये लोग स्मार्टफोन को तभी उठाते हैं, जब इन्हें कोई कॉल करनी हो या फिर किसी की कॉल को पिक करना होगा.

कई बार ऐसे लोगों की लापरवाही की वजह से ऑफिस और घर में स्मार्टफोन को रखकर भूल जाते हैं. अगर इस समय स्मार्टफोन अगर साइलेंट मोड पर है तो इसे धूड़ना किसी के बस की बात नहीं होती. क्योंकि इस समय स्मार्टफोन पर कॉल करने पर भी घंटी साइलेंट मोड की वजह से सुनाई नहीं देती है.

क्या है इस समस्या का समाधान?

कई बार हम अपना फोन रखकर भूल जाते हैं. ऐसे में फोन ढूंढने में कई बार परेशानी होती है. परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब हमारा फोन साइलेंट हो इस समस्या के समाधान के लिए अब कुछ एप्स आ गए हैं. इन एप्स की मदद से आप महज सीटी बजाकर और ताली बजाकर अपने फोन को ढूंढ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

फाइंड माय फोन क्लैप ऐप करेगा मदद

ऐसा ही एक एप है फाइंड माय फोन क्लैप, व्हिसल. इस एप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. जब यूजर्स ताली बजाता है या सीटी बजाता है तो यूजर्स के फोन की फ्लैश लाइट ऑन हो जाती है. इससे आपको अंधेरे में फोन ढूंढने में मदद मिलेगी. आपके ताली या सीटी बजाने पर फोन होने के साथ ही एक रिंग भी बजती है. यूजर्स अपनी पसंद से कोई भी रिंगटोन सेट कर सकते हैं. इसमें आपको 12 अलग तरह की टोन सेट करने का विकल्प भी मिलता है.

कैसे करें यूज इस ऐप को?

यूजर्स को इसके लिए बस एक छोटा सा सेटअप करने की जरूरत होती है. इसके अलावा कुछ एप ऐसे भी हैं, जिसमें सिर्फ सीटी या सिर्फ ताली ही बजाना होती है. जैसे क्लैप टू फाइंड और व्हिसल फोन फाइंडर क्लैप टू फाइंड साइलेंट मोड में भी फोन को रिंग करवाने में मदद करता है. सबसे अच्छी बात यह है कि एप बिना इंटरनेट के काम करता है. वहीं विसल फोन फाइंडर में सीटी बजाने पर फोन में साउंड होगा. साथ ही फोन का कैमरा और लाइट भी ब्राइट हो जाएगी. इसकी मदद से आप अंधेरे में भी फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं. ये दोनों एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात डीएसपी ने एनसीसी कैडेट्स को बताए यातायात नियम: सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर – भारत संपर्क न्यूज़ …| योगी सरकार में बड़ा फेरबदल, लखनऊ-गोरखपुर समेत सभी जिलों के प्रभारी बदले, दे… – भारत संपर्क| *फर्जी भर्ती सहित भर्ष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत आज सन्ना में…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिहार विधानसभा चुनाव में हॉट पॉलिटिकल बैटल ग्राउंड बनेगा सीमांचल! समझिए…