देखकर सहम जाएंगे! समंदर के सीने पर चढ़कर उसकी ऊंची लहरों से टकराता है ये शख्स |… – भारत संपर्क

0
देखकर सहम जाएंगे! समंदर के सीने पर चढ़कर उसकी ऊंची लहरों से टकराता है ये शख्स |… – भारत संपर्क
देखकर सहम जाएंगे! समंदर के सीने पर चढ़कर उसकी ऊंची लहरों से टकराता है ये शख्स

सेबेस्टियन स्टुडटनर (Boris Streubel/Getty Images for Laureus)

समंदर में उठती हुई ऊंची लहरों को देखकर जहां एक तरफ लोगों को यह एक डरावना मंजर लगता है तो वहीं दूसरी ओर यह किसी सर्फर के लिए एक बेहद मनोरंजक और एडवेंचरस होता है. समंदर की ऊंची लहरों के साथ-साथ अपनी सर्फिंग बोर्ड के साथ लहरों से टकराना बेहर ही खौफनाक नजारा है, लेकिन 38 साल के सेबेस्टियन स्टुडटनर को यह सब सुकून देता है. कई लोगों को ऐसा करना खुदकुशी जैसा लगता है तो वहीं सर्फिंग करने वालों को इसमें खुद की खुशी मिलती है.

जर्मन में जन्में सेबेस्टियन स्टुडटनर ने 9 साल की उम्र में पहली बार सर्फिंग की थी, जिसके बाद उन्हें सर्फिंग से बेहद लगाव हो गया. उन्होंने कुछ समय बाद ही अपने पेरेंट्स को बताया कि वह एक प्रोफेशनल सर्फर बनना चाहते हैं और 13 साल की उम्र में देखे इस सपने को सच करने के लिए स्टुडटनर ने 3 साल के बाद ही हवाई की तरफ अपना रुख मोड़ लिया. स्टुडटनर ने बताया कि वहां पर एक स्थानीय सर्फर से उन्होंने सर्फिंग सीखनी शुरू कर दी. उस दिन के बाद से अब तक स्टुडटनर का यह सफर चलता ही जा रहा है.

100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्फिंग

ऊंचाइयों को छूती हुई लहरों के बीच वह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्फिंग करने के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि यह बाहरी लोगों को देखने में जितना डरावना लगता है, मेरे लिए वह उतना ही शांति और सुकून से भरा हुआ है. उठती लहरों के बीच तेज रफ्तार से सर्फिंग करने में सब कुछ काफी सरल हो जाता है. सर्फिंग करना आम जिंदगी की तरह ही होता है, जैसे हम अपने जिंदगी में कई सारी समस्याओं और परेशानियों से लड़ते हैं ठीक उसी तरह सर्फिंग भी आपको परेशानियों से लड़कर आगे बढ़ना सिखाती है.

ये भी पढ़ें

बन सकता है ऊंची लहरों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जर्मन के पास सबसे ऊंची लहरों के बीच सर्फिंग करने का रिकॉर्ड है. स्टुडटनर ने साल 2020 में 86 फुट की ऊंची लहरों पर सर्फिंग करने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे हाल ही में उन्होंने खुद ही तोड़ दिया, हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. स्टुडटनर ने हाल ही में पुर्तगाल के फेमस सर्फिंग स्पॉट नाजारे पर सर्फिंग करते नजर आए. उस दौरान समंदर में उठी उन लहरों को मॉन्स्टर वेव मानी जा रही है, इन लहरों की ऊंचाई 93.72 फीट मापी गई है. अब यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा या नहीं, इस बारे में अधिकारी जांच कर रहे हैं. सर्फिंग के दौरान स्टुडटनर को इतनी ऊंची लहरों के बीच देखना वहां पर मौजूद हर किसी को हैरान कर रहा था.

सालों की मेहनत और साहस से पूरा किया सपना

स्टुडटनर ने बताया कि साल 2020 में रिकॉर्ड बनाने के बाद उन्हें पता चला कि वह अभी और मेहनत करके और विज्ञान को और अच्छी तरह समझने के बाद अपने ही रिकॉर्ड क तोड़ सकते हैं. दुनिया की सबसे ऊंची लहरों पर सर्फिंग करने के बाद उन्होंने बताया कि इसमें मेरी और मेरी पूरे टीम की मेहनत है, जिन्होंने हर एक दिन मुझे और बेहतर करने के लिए मोटिवेट किया है. उसके बाद से उसने कई एक्सपर्ट से बात की नई जानकारियां इकट्ठा की और अपने तकनीकों में काफी बदलाव भी किया. उन्होंने बताया कि कई सालों की मेहनत के बाद इस साल 2024 के फरवरी में अपनी सारी सिमाओं को लाघंते हुए अब तक की दुनिया के सबसे बड़ी वेव का सामना किया. उन्होंने का कि उस दिन का एहसास में जिन्दगी भर नहीं भूल सकता.

स्टुडटनर ने बताया कि जब वह अपने पार्टनर के साथ समंदर के पास पहुंचे तो उन्होंने महसूस किया कि यह कितना ज्यादा तूफानी मंजर था पर जैसे-जैसे वह समंदर में उतरने लगे दोनों ही जोश से भर गए और लहरों के बीच सर्फिंग करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि उन्हें फरवरी के उस स्पेशल दिन की हर एक चीज याद है. उन्होंने कहा कि उस दिन पहली बार लहरें ऐसी थी, जिस पर सर्फिंग करना मानो असंभव था लेकिन हम ने इसे संभव बनाया और मेरे लिए वह बेहद ही खास दिन था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क