पार्सल स्कैम के झांसे में आते ही हो जाओगे कंगाल, कैसे उड़ाते हैं ठग पैसा? जानें… – भारत संपर्क

0
पार्सल स्कैम के झांसे में आते ही हो जाओगे कंगाल, कैसे उड़ाते हैं ठग पैसा? जानें… – भारत संपर्क
पार्सल स्कैम के झांसे में आते ही हो जाओगे कंगाल, कैसे उड़ाते हैं ठग पैसा? जानें यहां

पार्सल स्कैम

अभी तक आपने फोन के जरिए साइबर क्राइम की बातें सुनी होगी, लेकिन अब साइबर ठग एक कदम और आगे बढ़ गए हैं, जिसमें ये लोग कूरियर कंपनी और कूरियर बॉय का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल बीते कुछ सालों में जिस तरीके से टेक्नोलॉजी का विकास हुआ है. ठीक इसके समानांतर साइबर ठग भी हाईटेक हुए है और ये लोगों को चूना लगाने के लिए रोजाना नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.

साइबर ठगों ने अब लोगों को चूना लगाने के लिए एक नया तरीका खोजा है, जिसे अपराध की भाषा में पार्सल स्कैम नाम दिया गया है और इसमें कूरियर कंपनी और कूरियर बॉय का बिना उनको कुछ पता चले इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप इस ठगी का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो यहां हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

क्या होता है पार्सल स्कैम?

पार्सल स्कैम में साइबर अपराधी आपसे जुड़ी हुई जानकारी कोरियर कंपनी के जरिए आने वाले पार्सल से चुरा लेते हैं. ये जानकारी कई बार आप जब अपने पार्सल के रेपर को कूड़े में फेक देते हैं तो उसमें आपकी जो जानकारी होती है, वो इनके हाथ लग जाती है. ठीक इसी तरीके से ये लोग कई बार आपके पार्सल की जानकारी कूरियर कंपनी या ई-कॉमर्स कंपनी के वेयर हाउस से भी चुरा लेते हैं.

ये भी पढ़ें

एक बार जब साइबर ठगों के हाथ में ये जानकारी आ जाती है तो इसका यूज ये ठगने के लिए अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करते हैं. जिसमें जालसाज कई बार ई-कॉमर्स कंपनी, कूरियर कंपनी और कूरियर बॉय बनकर आपको कॉल करते हैं और बैंकिंग जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं.

पार्सल स्कैम से बचने का तरीका

  • जब भी आप ई-कॉमर्स कंपनी से कोई ऑर्डर करते हैं तो इसकी जानकारी आपको होती है और इस पार्सल की डिलीवरी का मैसेज आपके पास आना शुरू हो जाता है. साथ ही पार्सल को आप ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं.
  • जब आपका कोई पार्सल आता है तो आप उसके रैपर को ऐसे ही फेक देते हैं. अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो आपको इसे तुरंत रोक देना चाहिए. वहीं पार्सल पर से अपने से जुड़ी हुई जानकारी वाले हिस्से को नष्ट करके ही पार्सल के रैपर को फेकना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…