भूल जाएंगे दिल्ली मुंबई जाने का सपना, अगर जान गए इस शहर में…- भारत संपर्क

0
भूल जाएंगे दिल्ली मुंबई जाने का सपना, अगर जान गए इस शहर में…- भारत संपर्क
भूल जाएंगे दिल्ली-मुंबई जाने का सपना, अगर जान गए इस शहर में मिलने वाली नौकरी का पैकेज

भारतीय रुपए

हर कोई चाहता है कि उसका करियर बेस्ट हो. उसके लिए वह शहर-शहर भटकता है कि उसे अच्छी कंपनी में बेस्ट पैकेज पर नौकरी मिल जाए. आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाला हूं, जो ना सिर्फ बेस्ट सैलरी पैकेज के लिए फेमस है, बल्कि वहां मौके भी अधिक मिलते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इस बार सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज देने के मामले में महाराष्ट्र का टियर 2 सोलापुर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों को पछाड़कर नंबर 1 शहर बन गया है.

क्या कहती है सर्वे?

महाराष्ट्र के टियर 2 शहर सोलापुर में देश में सबसे अधिक एवरेज सालाना सैलरी पैकेज है, जिसने दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे टियर 1 शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है. एक सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र के सोलापुर में सालाना एवरेज सैलरी 28,10,000 रुपए प्रति वर्ष से अधिक है. इसके अलावा, दूसरे स्थान पर रहने वाला शहर मुंबई था, जिसका सालाना सैलरी एवरेज 21.17 लाख रुपए था, और बेंगलुरु 21.01 लाख रुपए के वेतन के साथ तीसरे स्थान पर था. दिल्ली अपनी स्थिति पर कायम है, यहां एक व्यक्ति का औसत सालाना सैलरी 20.43 लाख रुपए है.

बता दें कि जब राज्य की बात आती है, तो उत्तर प्रदेश सबसे अधिक एवरेज सालाना सैलरी के साथ सबसे आगे है, उसके बाद पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर आता है. इसके अलावा, जुलाई 2023 में जारी सर्वे में सामने आया है कि भारत में सबसे आम सालाना सैलरी 5 लाख रुपए से थोड़ा अधिक है, जबकि पूरे देश का एवरेज निकाला जाएगा तो एनुअल सैलरी लगभग 18.91 लाख रुपए है.

सामने आया ये बड़ा अंतर

सर्वे में ये भी खुलासा हुआ है कि पुरुषों और महिलाओं की सैलरी में भी काफी अंतर देखने को मिला है. जैसे पुरुषों को एवरेज 19,53,055 रुपए वेतन मिलता है, जबकि महिलाओं को एवरेज सैलरी 15,16,296 रुपए मिलती है. भारत में सबसे अधिक पेमेंट करने वाला पेशा मैनेजमेंट और कमर्शियल इंडस्ट्रीज में है, जहां एनुअल एवरेज सैलरी 29.50 लाख रुपए से अधिक है. दूसरा सबसे अधिक सैलरी देने वाला प्रोफेसन कानून है, जहां सालानी एवरेज सेलरी लगभग 27 लाख रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| *206.17 लाख की लागत से बनेगा सीएम कैंप कार्यालय का भवन, सीएम मैडम ने किया…- भारत संपर्क| एक अवैध संबंध के चलते तीन-तीन महिलाओं ने कर लिया जहर सेवन,…- भारत संपर्क