फ्री में मिलेगा घर का पूरा राशन, खुलने जा रहा यहां पर बड़ा…- भारत संपर्क

0
फ्री में मिलेगा घर का पूरा राशन, खुलने जा रहा यहां पर बड़ा…- भारत संपर्क

भारत में सरकार देश के गरीब लोगों की सहायता के लिए हमेशा नई प्रयास करती रहती है, लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि एक ऐसी दुकान खुलने वाली है जहां जरूरतमंद लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार राशन का सारा सामान मुफ्त में ले सकते हैं? यानी यहां आपको राशन के लिए एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. चलिए फिर इस अनोखी दुकान के बारे में विस्तार से बताते हैं.

इस दुकान में जरूरतमंद लोग जब चाहें आ सकते हैं और टूथपेस्ट, चीनी, तेल, अंडे, मसाला, ब्रेड, आटा, सब्जियां, फल जैसी हर रोजमर्रा की जरूरत की चीजें मुफ्त में ले सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई रोकने-टोकने वाला नहीं होगा. आप अपनी सुविधा के अनुसार इस दुकान में जाएं और सारा सामान लेकर अपने घर लौट जाएं.

कहां खुल रही ये अनोखी दुकान?

बता दें कि यह दुकान अभी खुली नहीं है, लेकिन कनाडा के सस्केचेवान के रेजिना में जल्द ही खुलने वाली है. यह पहला स्टोर होगा जहां गरीब लोगों को फ्री में राशन का सामान मिल सकेगा. इस दुकान का नाम कम्युनिटी फूड हब रखा गया है और यह हफ्ते में पांच दिन खुली रहेगी. इस पहल को रेजिना फूड बैंक शुरू कर रही है.

तेजी से बढ़ रहे यूजर्स

रेजिना फूड बैंक के उपाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना के बाद कनाडा में फूड बैंक यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई है. यानी ऐसे लोग, जो खुद अपने लिए खाना नहीं जुटा पा रहे हैं. रेजिना फूड बैंक एक एनजीओ है जो लोगों की मदद करता है. उनका मानना है कि इस दुकान की मदद से वे उन लोगों तक भी सहायता पहुंचा सकेंगे, जो आत्म सम्मान के कारण पहले खाना मांगने में संकोच करते थे. सीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेजिना फूड बैंक यूजर्स में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क