इस कबाड़ सी ट्रेन में रहने के लिए आपको खर्च करने होगे 44000, फिर भी शौक से आते हैं…

0
इस कबाड़ सी ट्रेन में रहने के लिए आपको खर्च करने होगे 44000, फिर भी शौक से आते हैं…
इस कबाड़ सी ट्रेन में रहने के लिए आपको खर्च करने होगे 44000, फिर भी शौक से आते हैं लोग

इस घर में रहने के लिए खर्च करने होंगे 44 हजार Image Credit source: X

अगर आपसे कोई पूछे कि पुरानी और जर्जर हो चुकी ट्रेन का आप क्या करेंगे तो सीधा सा जवाब होगा कि इसमें सोचना क्या है. इसे कबाड़ में बेचकर कुछ पैसे कमा लिया जाएगा. वैसे ये बात सिर्फ आप ही नहीं हर कोई सोचेगा, लेकिन कहते हैं ना कुछ लोग अलग होते हैं. जो दुनिया से बिल्कुल अलग ही सोचते हैं और फिर वो कुछ ऐसा कर जाते हैं. जिसे देखने के बाद दुनिया एकदम सोच में पड़ जाती है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे.

हाल के दिनों एक शख्स चर्चा में आया है, जिसने एक जर्जर ट्रेन को एक आलीशान होटल में तब्दिल कर दिया है. जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे और यही सोचेंगे कि ये सब कैसे हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसाक फ्रेंच ने अपनी अनोखी कहानी शेयर की, जहां उसने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर 120 साल पुरानी ट्रेन को पूरी तरह से नया रूप दे दिया.

ट्रेन में ऐसा क्या है कि ये प्रॉफिटेबल स्टे बन गया

इसाक ने अपनी पोस्ट में कहा कि ट्रेन की हालत बेहद जर्जर थी, अंदर हर जगह जंग लगा हुआ मलबा और भयंकर बदबू फैली हुई थी. ये घर इतना ज्यादा खराब था कि उसके कंपार्टमेंट्स में लगभग 20 बिल्लियों ने अपना घर बना रखा था. जिसके बाद मैंने और मेरे परिवार ने मिलकर कड़ी मेहनत की और $147,000 के इन्वेस्टमेंट के बाद इस पुरानी ट्रेन कार को पूरी तरह से बदल दिया. हमारी मेहनत का असर है कि आज यह ट्रेन अमेरिका के सबसे एक्सक्लूसिव और प्रॉफिटेबल स्टे में से एक बन चुकी है.

इसमें हम लोगों ने अपनी मेहनत से मेल कंपार्टमेंट को बेडरूम, कार्गो एरिया को बाथरूम और पैसेंजर स्पेस को किचन और लाउंज में बदल दिया. अब अगर इनकी तस्वीरों को देखने के बाद अगर आपको भी इस मेल कंपार्टमेंट में रहने का मन है तो इसाक के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लिंक भी डाला है. जिसके मुताबिक आपको यहां एक दिन गुजारने के लिए लगभग 44000 किराया देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत| श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क