Bali घूमना पड़ेगा अब महंगा, टूरिज्म टैक्स के नाम पर खाली हो…- भारत संपर्क

0
Bali घूमना पड़ेगा अब महंगा, टूरिज्म टैक्स के नाम पर खाली हो…- भारत संपर्क

इंडोनेशिया का आयलैंड बाली खूबसूरती दुनियाभर में फेमस है. जिसके कारण हर साल लाखों लोग बाली घूमने जाते हैं. लेकिन अब बाली जाने वाले टूरिस्ट के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है, क्योंकि अब बाली घूमने के लिए पर्यटकों को टूरिस्ट टैक्स देना पड़ सकता है. बाली बेस्ट बजट डेस्टिनेशन माना जाता है. वहीं, बाली की इकोनॉमी का ज्यादातर हिस्सा टूरिज्म से आता है. ऐसे में अगर बाली टूरिस्ट टैक्स वसूलना शुरू कर देगा तो पर्यटकों की जेब पर ज्यादा खर्च बढ़ेगा. आइए बताते हैं, बाली टूरिस्ट से कितना टैक्स वसूलेगा.

इस कारण बढ़ेगा टैक्स

2024 से इंडोनेशिया का रिजॉर्ट डेस्टिनेशन बाली अपनी संस्कृति को संरक्षित करने और धन जुटाने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों पर $10 का टैक्स लगाएगा. गवर्नर आई वेयान कोस्टर के मुताबिक, बाली आने वाले विदेशी पर्यटकों को शुल्क का भुगतान एकमुश्त ऑनलाइन करना होगा. यह टैक्स विदेशी पर्यटकों पर ही लगाया जाएगा, घरेलू इंडोनेशियाई पर्यटकों को इसमें छूट दी जाएगी.

20 लाख घूमने आए बाली

पिछले साल के आंकड़ों मुताबिक बाली का लगभग दो मिलियन से अधिक पर्यटकों ने दौरा किया, जो कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव से मजबूत रिकवरी का संकेत देता है. नियम तोड़ने वालों पर बाली की जीरो टॉलेरेंस की नीति अपनाई जाएगी. नया टैक्स उनके देश में मेहमानों को आने से नहीं रोकेगा। टैक्स के जरिए एकत्र किए गए धन का उपयोग पर्यावरण को बेहतर बनाने, द्वीप की संस्कृति को संरक्षित करने और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में किया जाएगा। जिससे बाली आने वाले लोगों के लिए अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव सुनिश्चित की जा सके.

भूटान में कितना है टूरिस्ट टैक्स?

बाली ही नहीं बल्कि भूटान भी अपनी खूबसूरती के लिए विश्वभर में फेमस है. ये एक ऐसा देश है, जहां घूमने के लिए भारतीयों को वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती. भारतीयों को केवल एक वैलिड फोटो और पहचान पत्र दिखाना होता है. इन सबके बीच विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भूटान ने अब अपने रोज के टूरिस्ट टैक्स 16,509 रुपए को घटाकर 8254 रुपए कर दिया है. ये फैसला टूरिस्ट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. खास बात ये है कि यहां आपको टूरिस्ट गाइड भी दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क