WhatsApp Status के नए फीचर से नहीं बच सकेंगे आप! इस चीज में आएगा काम | WhatsApp… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Status के नए फीचर से नहीं बच सकेंगे आप! इस चीज में आएगा काम | WhatsApp… – भारत संपर्क
WhatsApp Status के नए फीचर से नहीं बच सकेंगे आप! इस चीज में आएगा काम

वॉट्सऐप स्टेटस फीचर

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप महीने-दो महीने में कोई न कोई नया फीचर रोल आउट कर देता है और इस फीचर की चारों ओर चर्चा शुरू हो जाती है. जैसे ही इस फीचर के बारे में यूजर्स को पूरी जानकारी होती है. इसके कुछ दिनों बाद ही वॉट्सऐप एक बार फिर दूसरा नया फीचर रोलआउट कर देता है और लोग फिर इस फीचर के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर देते हैं.

हम आपके लिए वॉट्सऐप के ऐसे ही अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. जिसमें बताएंगे कि वॉट्सऐप स्टेट्स से जुड़ा एक नया फीचर लेकर आने वाला है. जिसके बाद आप जैसे ही अपना स्टेट्स चेंज करेंगे, वैसे ही आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जो लोग होंगे उन सभी के पास स्टेट्स से जुड़ा हुआ नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं वॉट्सऐप के नए स्टेट्स फीचर के बारे में सबकुछ

WhatsApp के 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

वॉट्सऐप के दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिए ये लोग वीडियो, ऑडियो, फोटा, डाक्यूमेंट और मैसेंज एक दूसरे को भेजते हैं. जिसमें केवल पलभर का समय लगता है. आपको बता दें वॉट्सऐप पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप था, लेकिन जरूरत के साथ इसमें कई बदलाव आए और वॉट्सऐप ने समय-समय पर कई बेहतरीन फीचर्स इसमें एडऑन किए.

ये भी पढ़ें

स्टेटस के लिए वॉट्सऐप ने पहले पेश किया था ये फीचर

वॉट्सऐप ने कुछ दिनों पहले ही वॉट्सऐप स्टेटस के लिए एक नया फीचर पेश किया था, जिसमें यूजर्स स्टेटस लगाने के साथ ही कॉन्टैक्ट भी मेंशन कर सकते थे. अभी इस फीचर को लॉन्च हुए कुछ ही दिन हुए हैं. अब कंपनी यूजर्स के लिए स्टेटस से जुड़ा एक नया फीचर पेश करने जा रही है.

सब करेंगे आपका स्टेटस सीन

अभी तक वहीं लोग सीन करते थे, जो वॉट्सऐप ऐप ओपन करके स्टेटस मेन्यू में जाकर स्टेटस सीन करना चाहते थे, लेकिन वॉट्सऐप के इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जो-जो लोग होंगे उन सभी को आपका स्टेटस सीन करना होगा, क्योंकि आप जैसे ही वॉट्सऐप पर अपना नया स्टेटस अपलोड करेंगे. वैसे ही वॉट्सऐप आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मेंशन नंबर्स को इसका नोटिफिकेशन भेज देगा.

वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी पॉपुलर एजेंसी वाबेटाइंफो की तरफ से दी गई है. अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब कोई भी आपका स्टेटस इग्नोर नहीं कर पाएगा. नोटिफिकेशन मिलने से किसी से आपका स्टेट मिस नहीं होगा. यानी आप कह सकते हैं कि वॉट्सऐप अब यूजर्स के लिए ऐसी सुविधा लाने जा रहा है जिससे हर किसी को आपका स्टेटस सीन करना होगा.

आने वाला है नया चैट लॉक फीचर

आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी का भी बखूबी ध्यान रखता है. कंपनी समय समय पर नए नए प्राइवेसी फीचर्स लाती रहती है. अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लाने जा रहा है. इस अपकमिंग फीचर की मदद से आप अपनी चैट को पूरी तरह से प्राइवेट रख सकते हैं. दरअसल कंपनी अभी तक स्मार्टफोन के लिए चैट लॉक फीचर दे रही है लेकिन अब आप लिंक्ड डिवाइस में भी चैट लॉक को अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क| गोढ़ी में शराबबंदी की मांग हुई तेज, ग्रामीणों व जन…- भारत संपर्क| तालापारा में अशांति फैलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| प्रदेश में खेती-किसानी का कार्य तेजी के साथ जारी, राज्य में…- भारत संपर्क