Diwali पर बचेंगे हजारों रुपये, 20000 से कम में खरीदें Apple और Samsung Tablets – भारत संपर्क

0
Diwali पर बचेंगे हजारों रुपये, 20000 से कम में खरीदें Apple और Samsung Tablets – भारत संपर्क
Diwali पर बचेंगे हजारों रुपये, 20000 से कम में खरीदें Apple और Samsung Tablets

एपल आईपैड और सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट.

Tablets Under 20000: फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में सस्ते दाम पर टैबलेट खरीदने का मौका मिल रहा है. टैबलेट लवर्स इस सेल में 20,000 रुपये से कम में कई बड़े ब्रांड्स के टैबलेट खरीद सकते हैं. चाहे आप गेमिंग के शौकीन हों, स्टडी के लिए टैबलेट ढूंढ रहे हों या फिर सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए, इस दिवाली स्पेशल सेल में आपके लिए बहुत ऑप्शन मिलेंगे.

Flipkart: 20 हजार से सस्ते टैबलेट

आइए जानते हैं कि इस सेल में 20,000 रुपये से सस्ते कौन-कौन से टैबलेट मिल रहे हैं.

OnePlus Pad Go: इस टैबलेट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. इसकी स्क्रीन 11.35 इंच की है और यह 4G को सपोर्ट करता है. इसकी ओरिजनल कीमत 21,999 रुपये है. लेकिन सेल में 13 फीसदी की छूट के बाद आप इसे 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Lenovo M10 5G: यह टैबलेट 5G सपोर्ट को करता है और इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी. इसकी स्क्रीन का साइज 10.61 इंच है. 40,000 रुपये की ओरिजनल कीमत वाले इस टैबलेट पर 50 फीसदी डिस्काउंट है. यह आपको 19,999 रुपये में मिल जाएगा.

realme Pad 2: इस टैबलेट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज आती है. 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले इस टैबलेट में 11.5 इंच की स्क्रीन है. इसकी ओरिजनल कीमत 32,999 रुपये थी लेकिन सेल में 39 फीसदी की छूट के बाद इसकी कीमत 19,999 रुपये रह गई है.

SAMSUNG Galaxy Tab A9+: सैमसंग टैबलेट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज हदी गई है. इसकी स्क्रीन 11.0 इंच की है और यह Wi-Fi और 5G दोनों को सपोर्ट करता है. इसकी ओरिजनल कीमत 27,999 रुपये है. 28 फीसदी की छूट के बाद यह आपको 19,999 रुपये में मिल रहा है.

Apple iPad (9th Gen): यह एपल का सबसे सस्ता टैबलेट है. इसमें 64GB स्टोरेज है और इसकी स्क्रीन 10.2 इंच की है. यह Wi-Fi को सपोर्ट करता है. इसकी ओरिजनल कीमत 32,900 रुपये की जगह आप इसे मात्र 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको 39 फीसदी की छूट मिलेगी.

कहां से खरीदें?

आप इन सभी टैबलेट्स को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट या ऐप से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल लिमिटेड टाइम के लिए है. इसलिए इस फेस्टिव सीजन में सस्ता टैबलेट खरीदना हो तो फ्लिपकार्ट से पसंदीदा टैबलेट खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क