तस्करी की दुनिया का ऐसा माफिया देखा नहीं होगा…बनवाता है परमाणु हथियार, ईरान से… – भारत संपर्क

0
तस्करी की दुनिया का ऐसा माफिया देखा नहीं होगा…बनवाता है परमाणु हथियार, ईरान से… – भारत संपर्क
तस्करी की दुनिया का ऐसा माफिया देखा नहीं होगा...बनवाता है परमाणु हथियार, ईरान से कनेक्शन

नी माफिया ताकेशी एबिसावा पर अमेरिकी एजंसी ने यूरेनियम और हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम के अलावा परमाणु मेटेरियल की तस्करी करने का आरोप लगाया गया है.

जापान के माफिया ताकेशी एबिसावा पर अमेरिकी एजंसी ने हैरान करने वाला आरोप लगाया है. अमेरिका का कहना है कि एबिसावा यूरेनियम और हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम के अलावा परमाणु मेटेरियल की तस्करी भी करता है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ताकेशी एबिसावा पर ये खुलासा तब हुआ जब उन्होंने और उनके अन्य सहयोगियों ने कथित तौर पर एक अंडरकवर ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के एजेंट को नशीले पदार्थों और हथियारों के साथ परमाणु हथियारों के नमूने दिखाए. दावा है कि ताकेशी का तस्करी करोबार म्यांमार, श्रीलंका, थाईलेंड और अमेरिका तक फैला है. जिस एजेंट के सामने माफिया ताकेशी ने ये चीजें दिखाईं, उसने खुद को ईरान से जुड़ा हुआ बताया था.

60 साल के ताकेशी एबिसावा को ब्रोकलेन जेल में रखा गया है, उसपर आरोप है उसने यूरेनियम और प्लूटेनियम की तस्करी करने की साजिश रची जिसका इस्तेमाल ईरान में परमाणु हथियार बनाने के लिए किया जाना था. इससे पहले भी एबिसावा और उनके एक थाई साथी पर अप्रेल 2022 में थियारों और नशीली दवाओं को बेचने का आरोप लग चुका है. अगर ये नए आरोप एबिसावा पर साबित हुए तो उनको उम्र कैद हो सकती है.

याकूजा का नेता है माफिया एबिसावा

याकूजा जापान का एक माफिया ग्रुप है जो दुनिया के कई देशों में संचालित होता है. इस संगठन की आपराधिक गतिविधियों में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी शामिल है. याकूजा का नेटवर्क एशिया, यूरोप और अमेरिका के अलावा कई देशों में फैला हुआ है. अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि एबिसावा और उनके सहयोगियों ने अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी (DEA) के एक अंडरकवर एजेंट को थाईलैंड में परमाणु मटेरियल के नमूने दिखाए. DEA के एजेंट ने खुद को ईरान के जनरल से मिला हुआ बताया था. इसपर DEA अधिकारी ऐनी मिलग्राम ने कहा, “गैंग के लोगों को पता था परमाणु मेटेरियल का इस्तेमाल ईरान में परमाणु बम बनाने के लिए किया जाएगा फिर भी उन्होंने एजेंट को नमूने दिखाए.” उन्होंने आगे कहा ये ड्रग डीलर्स के सोच का एक असाधारण उदाहरण है जो इंसान की जिंदगी से पूरी तरह से खिलवाड़ करते हुए काम करते हैं.

ये भी पढ़ें

कहां लाए जाते थे हथियार

म्यांमार में चल रहे गृहयुद्ध का माफिया एबिसावा और उसके साथियों ने पूरा फायदा उठाया है. रोजक्यूटर्स का यह भी आरोप है कि एबिसावा ने म्यांमार में एक विद्रोही संगठन से बड़ी तादाद में सैन्य-ग्रेड हथियार हासिल करने की मांग की थी. इन हथियारों में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, असॉल्ट और स्नाइपर राइफलें, मशीन गन, विभिन्न कैलिबर के रॉकेट और विभिन्न प्रकार के सामरिक गियर शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क